Car Launching in September: सितंबर में ऑटो बाजार में बढ़ेगी गर्माहट, इन गाड़ियों की होगी लॉन्चिंग, आप कौन सी खरीदने वाले हैं!
अगर आपने नई कार खरीदने का मन बना लिया है, तो अगले महीने आपकी ये ख्वाहिस पूरी हो सकती है. क्योंकि अगले महीने कई गाड़ियां लॉन्च होने वालीं हैं. जिनमें से आप अपनी पसंदीदा कार चुन सकते हैं.
Upcoming Cars in September 2023: भारतीय बाजार में सितंबर का महीना गाड़ियों की लॉन्चिंग से भरा नजर आ रहा है. इस लिस्ट में एसयूवी के साथ साथ इलेक्ट्रिक गाड़ियां शामिल हैं.
इस लिस्ट में पहला नाम होंडा एलिवेट का है, कंपनी अपनी इस कार की लॉन्चिंग 4 सितंबर को करने जा रही है. हालांकि इसके लिए बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है. ये एसयूवी 4 वेरिएंट के साथ मार्केट में अपनी तरह की अकेली एसयूवी है.
सितंबर में लॉन्च की जाने वाली दूसरी कार वॉल्वो सी40 रिचार्ज है, जो कंपनी की भारत में एक्ससी40 के बाद एंट्री करने करने वाली दूसरी ऑल इलेक्ट्रिक कार होगी. इसे 78 kWh बैटरी पैक से लैस किया गया है, जो 530 किमी तक की रेंज देने में सक्षम होगा.
अगले महीने लॉन्च की जाने वाली गाडियों की लिस्ट में अगला नंबर टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट का है. टाटा की इस बेस्ट सेलिंग कार को अपडेट कर के बाजार में लाया जा रहा है, जोकि कर्व कांसेप्ट पर बेस्ड होगी. इस एसयूवी के 14 सितंबर को लॉन्च की संभावना है.
अगली कार जिसे अगले महीने लॉन्च किया जायेगा, वो टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट है. इसे भी 14 सितंबर को ही लॉन्च किया जा सकता है. टाटा नेक्सन ईवी कंपनी की हाई डिमांड इलेक्ट्रिक कार है.
वहीं सितंबर में मर्सिडीज ईक्यूई इलेक्ट्रिक कार को भी लॉन्च किया, जोकि 15 सितम्बर को देखने को मिल सकता है. ये लग्जरी कार ग्लोबल मार्केट में 90.6 kWh बैटरी पैक के साथ मौजूद है, जो 500 km प्रति चार्ज तक की रेंज देने में सक्षम है.
इस लिस्ट में आखिरी कार जिसे सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है. वो फ़्रांसिसी कार निर्माता कंपनी की सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसे भारत में 5-7 सीटिंग अरेंजमेंट ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है. अभी इसे मैनुअल ऑप्शन के साथ पेश किया जायेगा, जबकि ऑटोमेटिक को बाद में जोड़ा जा सकता है.
यह भी पढ़ें- Car Quick Check-up: रक्षाबंधन पर घर जाने के लिए कर लिया है बैग पैक, तो फटाफट गाड़ी में भी कर लें ये चीजें चेक