ये कारें भारतीय बाजार में मचा रही हैं धूम, जानिए कीमत और फीचर्स
देश में कार चलाने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. यही कारण है कि कार निर्माता कंपनियां लगातार भारतीय बाजार में कारें लॉन्च कर रही हैं.
नई दिल्लीः भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़ रही है. देश में कारों खरीदारी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आज आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बताएंगे, जिन्हें देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. इऩकी कीमत भी आम आदमी के बजट में फिट सकती है. खास बात यह है कि इन सभी कारों का माइलेज काफी बढ़िया है, जो इन्हें ज्यादा पॉपुलर बनाता है.
TATA Tiago
भारत में कार बनाने के मामले में टाटा मोटर्स काफी आगे है. टाटा मोटर्स की टियागो बेहतरीन डिजाइन वाली कार है. इस कार में कई एडवांस फीचर हैं. इनमें ड्राइविंग मोड, रिवर्स पार्किंग सेंसर, कूल ग्लव्स बॉक्स शामिल हैं. यह कार कई वेरिएंट में बाजार में उतारी गई है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 5 लाख रुपये है. इसको देश में काफी लोग पसंद करते हैं.
New Hyundai Santro
हुंडई की कारों को देश में काफी पसंद किया जाता है. कुछ महीने पहले हुंडई ने सैंट्रो का नया अवतार लॉन्च किया था. सेंट्रो यह मॉडल काफी एडवांस और अट्रैक्टिव है. सैंट्रो का नया वेरिएंट काफी एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है. इस कार में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत करीब 7 लाख रुपये है.
Maruti Suzuki Wagon R
मारुति सुजुकी की वैगनआर कार आपको देश के हर कोने में नजर आ जाएगी. यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय कारों में शुमार है. कंपनी इस कार के लेटेस्ट वेरिएंट बाजार में उतारती रहती है. पिछले करीब 20 साल से यह कार भारतीय बाजार में अपना दबदबा बनाए हुए है. पहले की अपेक्षा इस कार की डिजाइन को काफी आकर्षक बना दिया गया है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत करीब 5 लाख रुपये से शुरू होती है.
Nissan Magnite
निसान कंपनी की कारें लग्जरी लुक के साथ बाजार में उतारी जाती हैं. कंपनी का यह कार पांच सीटर एसयूवी है. यह कार करीब 36 वेरिएंट में उपलब्ध है. इस कार में 2 ट्रांसमिशन ऑप्शन और 999cc का दमदार इंजन दिया गया है. कार का इंटीरियर शानदार है और सेफ्टी के लिए इसमें एयर बैग दिए गए हैं. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत करीब 10 लाख रुपये है.