Most Demanding Cars in 2022: 2022 भारत में कार निर्माता कंपनियों के लिए काफी शानदार रहा. हाल ही में आयी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटो बाजार बन गया हैं. यानि कि कोरोना के बाद भारत में ऑटो बाजार पहले से भी तेजी से आगे बढ़ा हैं. पिछली साल ग्राहकों की पसंद में हैचबैक और एसयूवी कारें रहीं. आगे हम ऐसी ही कुछ कारों की जानकारी देने जा रहे हैं, जो बिक्री के मामले में सबसे आगे रही.
मारुति सुजुकी वैगनआर
मारूति सुजुकी की वैगन आर कार पिछले साल सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली कार हैं. कंपनी ने इस कार के दो लाख से ज्यादा यूनिट बेचने में सफलता हासिल की है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.44 लाख रुपये है.
मारुति सुजुकी बलेनो
दूसरे नंबर पर भी, सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारूति सुजुकी की ही बलेनो कार है. पिछली साल, कंपनी अपने नेक्सा शोरूम के जरिये बेचीं जाने वाली प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो के 1.84 लाख यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही. इस कार की शुरुआती कीमत 8.28 लाख रुपये है.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी मारूति की स्विफ्ट कार का कब्जा रहा. पिछले साल मारूति अपनी इस कार 1.74 लाख यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही. कंपनी अपनी इस कार की बिक्री 5.91 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर करती है.
टाटा नेक्सन
पिछले साल सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में चौथे नंबर पर, टाटा की नेक्सन काबिज है. 2022 में टाटा मोटर्स अपनी इस कार के 1.68 लाख यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही. इस कार की शुरुआती कीमत 7.69 लाख रुपये है.
मारुति सुजुकी ऑल्टो
2022 में सबसे ज्यादा बिक्री के मामले में पांचवे नंबर पर भी मारूति सुजुकी की हैचबैक कार ऑल्टो का कब्जा रहा. ये कार मारूति की किफायती कार है. पिछले साल मारूति ने इसके 1.54 लाख यूनिट्स की बिक्री की. इस कार को 3.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में ख़रीदा जा सकता है.
यह भी पढ़ें-
Mahindra Thar: लॉन्च हो गयी महिंद्रा की नई टू-व्हील ड्राइव थार, कीमत 9.99 लाख, देखें फीचर्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI