Car with ADAS Safety Features: साल दर साल बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए, कार खरीदते वक्त अब ज्यादातर लोग अपने और अपने परिवार के लिए एक सुरक्षित कार खरीदना पसंद कर रहे हैं. इसीलिए वाहन निर्माता कंपनियां भी अपने नये वाहनों में ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा फीचर्स देने की कोशिश कर रही हैं. हम यहां ऐसे ही कुछ विकल्पों की जानकारी देने जा रहे हैं, जिनमें ADAS फीचर मौजूद है.


होंडा सिटी हाइब्रिड


कंपनी अपनी होंडा सिटी हाइब्रिड कार के जेडएक्स वेरिएंट में ADAS सुरक्षा देती है. होंडा ने अपनी कार में इस फीचर को पिछले साल ही जोड़ा है. जिसमें कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, रोड डिपार्चर मिटिगेशन, ऑटो हाई बीम असिस्ट और लेन-कीप असिस्ट जैसे फीचर मौजूद हैं. होंडा की इस कार की कीमत 19.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.


किया ईवी6


ये कार किया की इलेक्ट्रिक कार है. जिसमें कंपनी ने ADAS सुरक्षा फीचर को भी जोड़ा है. कंपनी अपनी इस कार की बिक्री दो वेरिएंट्स में करती है. पहला जीटी लाइन रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) और दूसरा जीटी लाइन ऑल-व्हील-ड्राइव (ऑल-व्हील-ड्राइव). इस कार में ADAS फीचर स्टैंडर्ड मौजूद है, जिसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और रियर क्रॉस ट्रेफिक अलर्ट जैसे फीचर्स भी शामिल हैं. इस कार को 59.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में खरीद जा सकता है.


चौथी जनरेशन हुंडई टक्सन


हुंडई ने अपनी इस कार को ADAS फीचर के साथ अगस्त 2022 में पेश किया था. कंपनी इस कार की बिक्री दो वेरिएंट, प्लेटिनम और सिग्नेचर में करती है. लेकिन ADAS फीचर केवल सिग्नेचर वेरिएंट के टॉप फीचर में उपलब्ध है. जिसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन अवॉयडेंस असिस्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफिक कोलिजन असिस्ट, लेन-कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग और हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर मौजूद हैं. जिसकी शुरुआती कीमत  30.17 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है.


यह भी पढ़ें :- दिसंबर में घटी हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री, बजाज की सेल्स में भी हुई तगड़ी गिरावट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI