नई दिल्लीः नई उम्मीदों के साथ लोग नए साल का स्वागत कर चुके हैं. कई लोगों ने पिछले साल यह लक्ष्य रखा था कि वे नए साल में नई कार खरीदेंगे. कोरोना महामारी के कारण लोगों की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हुई है और लोग अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट के बजाय खुद के व्हीकल से आना-जाना पसंद करते हैं. अगर आप भी नए साल में नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह अच्छा मौका है. न्यू इयर के मौके पर कई कार निर्माता कंपनियां अच्छे ऑफर्स दे रही हैं. आज आपको ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं, जो इस साल आपके बजट के हिसाब से बेहतर साबित हो सकती हैं. ये सभी कारें BS 6 इंजन वाली हैं.
Nissan Magnite
जापान की कार निर्माता कंपनी निसान की मैग्नाइट कार लॉन्च होने के बाद बाजार में धूम मचा रही है. यह कार 20 वैरिएंट में मिल रही है. यह कार दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ बाजार में उपलब्ध है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल के साथ 999 CC का दमदार इंजन दिया गया है. इसका माइलेज 17.7 किमी प्रति लीटर है. निसान की यह कार सीवीटी गियरबॉक्स से लैस है. कार की डिजाइन बेहद आकर्षक है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 5 लाख रुपए से शुरू होती है.
Renault KWID
रेनॉ क्विड बजट कारों की लिस्ट में टॉप पर आती है. अगर आपका बजट 5 लाख रुपए तक का है, तब भी आप इस कार को घर ला सकते हैं. पहले इस कार की कीमत 3 लाख रुपए से शुरू होती थी, लेकिन हाल ही में लॉन्च हुए RXL वैरिएंट की कीमत 4.29 लाख रुपए से शुरू होती है. यह कार 799-999 CC इंजनों में उपलब्ध है. इस पेट्रोल इंजन वाली कार में मैनुअल व ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है. इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स है. कंपनी का दावा है कि कार का माइलेज 22 किमी प्रति लीटर है.
Tata Tiago
टाटा की छोटी कारों में टियागो सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. इस कार में 1199 CC का दमदार 1.2-litre Revotron इंजन है. पेट्रोल इंजन वाली इस कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इसमें मैनुअल व ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इस कार का माइलेज 23.8 किलोमीटर प्रति लीटर है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 4.70 लाख रुपए से शुरू होती है. यह कार भी कई वैरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी अलग-अलग कीमतें हैं.
Maruti Suzuki Alto 800
मारुति की यह कार 796 CC के इंजन से लैस है. यह कार पेट्रोल और सीएनजी इंजन में उपलब्ध है. इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इसकी सीटिंग कैपिसिटी 5 है. इसका ट्रांसमिशन मैनुअल है. कंपनी का दावा है कि इस कार का माइलेज 22 किमी प्रति लीटर है. इसकी फ्यूल कैपेसिटी 60 लीटर है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 3 लाख रुपए से शुरू होती है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI