Car Discontinue from 1st April:  देशभर में फाइनेंशियल ईयर के आखिरी के महीने के बाद तमाम सारी चीजों में बदलाव आता है और मार्च फाइनेंशियल ईयर का आखिरी मंथ होता है. ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की बात करें तो, 1 अप्रैल से नए उत्सर्जन नियम लागू होने के चलते कार निर्माता कंपनियां तय मानक वाले वाहनों की ही बिक्री कर पाएंगी. जिसके लिए कंपनियों ने अपने वाहनों के इंजन को अपडेट करना शुरू भी कर दिया है. लेकिन इंजन को अपडेट करने की लागत ज्यादा होने की वजह से कंपनियां अपने कम डिमांड वाले मॉडल्स को डिस्कन्टिन्यू कर रही हैं. इसलिए अपने ऐसे वाहनों के स्टॉक को खाली करने के लिए जबरदस्त डिस्काउंट की पेशकश भी की जा रही हैं.


होंडा के पांच मॉडल की बिक्री होगी बंद


एक अप्रैल के बाद होंडा के इन 5 मॉडल को नहीं खरीदा जा सकेगा. जिसमें होंडा सिटी 4th, 5th जेनेरेशन (डीजल), होंडा अमेज (डीजल), होंडा जैज और होंडा डब्ल्यूआर-वी शामिल हैं. इनमें से कुछ मॉडल का उत्पादन पहले ही बंद किया जा चुका है और स्टॉक में मौजूद कारों पर शानदार डिस्काउंट ऑफर के साथ इनकी बिक्री की जा रही है.




महिंद्रा के तीन मॉडल की बिक्री बंद होगी


एक अप्रैल के बाद महिंद्रा की मराजो, अल्टुरस जी4 और केयूवी100 कारों को भी शोरूम से हटा दिया जायेगा. कंपनी स्टॉक में मौजूद इन इन कारों पर अच्छा डिस्काउंट दे रही है.


हुंडई के दो मॉडल की बिक्री होगी बंद


एक अप्रैल के बाद शोरूम से गायब होने वाले मॉडल्स में हुंडई की भी दो कारें शामिल हैं, जोकि हुंडई वरना (डीजल) और हुंडई अल्काजार (डीजल) हैं. मार्केट में डीजल गाड़ियों की बिक्री में आयी कमी भी इन मॉडल्स को बंद करने का एक कारण है.




स्कोडा के दो मॉडल बंद होंगे


स्कोडा की स्कोडा ऑक्टाविया, स्कोडा सुपर्ब को भी कंपनी बंद कर रही है. इनको बंद करने की एक वजह इनकी सेल्स में गिरावट भी है. यही वजह है कि, कंपनी इन मॉडल्स को अपडेट न करने का फैसला ले चुकी है.


मारुति, टाटा, रेनॉल्ट और निसान 1-1 मॉडल बंद करेगी




मारुति की तरफ से बंद की जाने वाली कार मारुति ऑल्टो800, टाटा की बंद होने वाली कार टाटा अलट्रोज, रेनॉल्ट की रेनॉल्ट क्विड 800 और निसान की निसान किक्स अप्रैल से शोरूम पर नहीं दिखेंगी. स्टॉक में मौजूद इन कारों पर कंपनियां अच्छा डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं.


यह भी पढ़ें- हाइब्रिड पावरट्रेन के आएगी मारुति स्विफ्ट और डिजायर, 40 किमी/लीटर का होगा माइलेज!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI