Upcoming Cars in July 2023: नई गाड़ी खरीदने का है इंतजार तो अगले महीने आ रहीं हैं ये शानदार कार, बस जेब भरी रखना
अगले महीने भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी, हुंडई, किआ और ऑडी अपनी अपनी शानदार गाड़ियों को पेश करने जा रही हैं.
Upcoming Cars in July: जुलाई का महीना ऑटो इंडस्ट्री के लिए काफी शानदार होने वाला है, क्योंकि इस महीने अलग-अलग सेगमेंट और रेंज की चार गाड़ियों की लॉन्चिंग का एलान किया जा चुका है. जिनके बारे में हम आगे बात करने जा रहे हैं.
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट
किआ अपनी इस कार को भारतीय बाजार में उतारने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसके लिए 4 जुलाई का एलान भी कर दिया गया है. जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है और कंपनी की तरफ से भी इसके बारे में थोड़ा बहुत खुलासा किया जा चुका है.
नई फेसलिफ्ट में नई डिजाइन की हेडलैम्प्स, नई टेल लाइट्स, अपडेटेड बंपर्स और नए एलाय व्हील दिए गए हैं. इसके अलावा उम्मीद की जा रही है, कि कंपनी इसमें रिवाइज्ड इंटीरियर के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ और एडीएएस टेक्नॉलजी की पेशकश कर सकती है. साथ में नया 1.5l टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है.
मारुति सुजुकी इन्विक्टो
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर बेस्ड मारुति सुजुकी इन्विक्टो प्रीमियम एमपीवी कार को कंपनी 5 जुलाई को पेश करने की घोषणा कर चुकी है. जिसकी बिक्री नेक्सा आउटलेट के जरिये की जाएगी. इस एमपीवी में 2.0l पेट्रोल हाइब्रिड इंजन के मिलने की उम्मीद की जा रही है, जो 21.1 kmpl तक माइलेज देने में सक्षम हो सकता है. ये गाड़ी मारुति की अब तक की सबसे महंगी गाड़ी हो सकती है.
हुंडई एक्सटर
हुंडई अपनी इस माइक्रो एसयूवी को 10 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है, जोकि अपने सेगमेंट में सबसे किफायती एसयूवी हो सकती है. इसे वेन्यू के नीचे रखा जायेगा और इसका मुकाबला सिट्रोएन सी3 और टाटा पंच से होगा. वहीं इसके पावर ट्रेन की बात करें, तो इसे 1.2l पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जायेगा. जोकि सीएनजी वेरिएंट के साथ होगा. इस एसयूवी में इलेक्ट्रिक सनरूफ, कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.
ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन
ऑडी की भारत में लॉन्च होने वाली नई कार ऑडी क्यू ई-ट्रॉन है. जिसकी लॉन्चिंग जुलाई 2023 में होनी है. ये लग्जरी कार इलेक्ट्रिक लाइनअप में सबसे ऊपर प्लेस की जाएगी. ये कार ऑडी ई-ट्रॉन का रीनेम वर्जन है, जिसे भारत में 2021 में लॉन्च किया गया था. भारत में इसे सीबीयू रुट के जरिये लाने की उम्मीद की जा रही है और इसकी कीमत 1 करोड़ से ऊपर देखने को मिल सकती है.