Car Launching in July 2023: अगला महीना यानि जुलाई 2023 ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए काफी बड़ा साबित होने की उम्मीद की जा रही है. कई कार निर्माता कंपनियां अगले महीने अपनी गाड़ियों की लॉन्चिंग के लिए अनाउंसमेंट कर चुकी हैं, जोकि अलग-अलग सेगमेंट से होंगी. वहीं इस लिस्ट में अभी कई नाम और जुड़ सकते हैं, लेकिन फिलहाल कार मैन्युफैक्चरर की तरफ से जुलाई में तीन बड़ी लॉन्चिंग तय हैं. जिनके बारे में हम आगे बताने जा रहे हैं.


हुंडई एक्सटर


हुंडई अगले महीने भारतीय बाजार में अपनी नई माइक्रो एसयूवी के रूप में एक्सटर को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. जिसके लिए 10 जुलाई की डेट तय है. ये कार कंपनी की सबसे किफायती गाड़ी होने वाली है, जिसे एसयूवी पोर्टफोलियो में हुंडई वेन्यू के नीचे रखा जायेगा और बाजार में इसका सीधा मुकाबला टाटा पंच और सिट्रोएन सी3 से होगा. एक्सटर को केवल 1.5l पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जायेगा, जिसका पावर आउटपुट 83ps की पावर तक का होगा. साथ ही इसमें सीएनजी किट भी होगी. वहीं इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड टेक्नोलॉजी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर शामिल होंगे.


मारुति सुजुकी इन्विक्टो


अगले महीने मारुति भी टोयोटा की इनोवा हाइक्रॉस के रीबैज वर्जन को पेश करने जा रही है, जिसकी बिक्री अपने नेक्सा आउटलेट के जरिये करेगी. मारुति सुजुकी इस एमपीवी कार की लॉन्चिंग 5 जुलाई को करने जा रही है. जिसकी बुकिंग आज यानि 19 जून से ओपन कर दी जाएगी. उम्मीद की जा रही है, इस कार को 2.0l पेट्रोल और 2.0l स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल ऑप्शन के साथ उतारा जा सकता है और इसकी कीमत इनोवा हाइक्रॉस से कुछ ऊपर हो सकती है.


किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट


भारतीय बाजार में इस कार की बिक्री अगस्त से शुरू हो जाएगी. हालांकि इसमें बहुत ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है. कंपनी बाजार में इस कार की मौजूदगी करने के लिए, इसे फिर से थोड़े मेकओवर के साथ अगले महीने पेश करने जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपनी इस कार में उन फीचर्स की पेशकश कर सकती है, जो इसके ग्लोबल वेरिएंट में दिए गए हैं. जिसमें इसके एक्सटीरियर में हलके-फुल्के बदलाव के साथ-साथ इसके केबिन को रिडिजाइन किया गया है और इसमें पैनोरमिक सनरूफ, एडीएएस टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं. वहीं नई फेसलिफ्टेड सेल्टोस में 1.5l टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 160PS की पावर देने में सक्षम है.


यह भी पढ़ें :- भारतीय कारों की विदेशों में भी धूम, ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च हुई महिंद्रा एक्सयूवी 700


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI