Safest Cars: कार में सेफ्टी फीचर्स की अहमियत बहुत अधिक होती है. एक्सीडेंट के वक्त ये सेफ्टी फीचर आपको सुरक्षित रखते हैं. भारत में कुछ ही कारें को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल हुई है. बता दें कि Global NCAP दुनियाभर में कारों के क्रैश टेस्ट के लिए मशहूर है. अधिक रेटिंग वाली ये कारें खतरनाक एक्सीडेंट के दौरान भी ड्राइवर और पैसेंजर्स को सुरक्षा देने में सफल रही हैं. हम आपको ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने सेफ्टी के मामले में सबसे ज्यादा रेटिंग हासिल की है.


Tata Altroz



  • इस कार को ग्लोबल एनसीएपी सेफ्टी रेटिंग के तहत 5 स्टार रेटिंग दी गई है.

  • इसमें में 1.2लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है.

  • यह इंजन 108 बीएचपी की पावर आउटपुट और 140 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है.

  • ट्रांसमिशन के लिए इस मॉडल को केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है.

  • कीमत- 5.80 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरुआत


Tata Nexon



  • ग्लोबल एनसीएपी सेफ्टी रेटिंग के तहत इसे 5 स्टार मिले हैं.

  • इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है.

  • 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 120 PS की मैक्सिमम पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

  • 5-लीटर टर्बो डीजल इंजन 110 PS की मैक्सिमम पावर और 260 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

  • टर्बो पेट्रोल और टर्बो डीजल दोनों ही मॉडल में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमौटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है.

  • कीमत- 7.19 लाख रुपये से शुरुआत


Mahindra XUV300



  • ग्लोबल एनसीएपी सेफ्टी रेटिंग: 5 स्टार

  • एक्सयूवी 300 में 7 एयरबैग्स दिए गए हैं.

  • पॉवर की बात करें तो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ पेश किया गया है जो 200 एनएम के पीक टॉर्क के साथ 108 बीएचपी देता है.

  • इसकी शुरुआती कीमत 7,95,963 रुपये है.


Mahindra Thar



  • ग्लोबल एनसीएपी सेफ्टी रेटिंग: 4 स्टार

  • इसमें दो इंजन ऑप्शंस मिलते हैं. पहला 2.0-लीटर mStallion TGDi पेट्रोल इंजन, दूसरा 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन.

  • इस कार में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और एक 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है.

  • इसकी कीमत 12,80,681 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें: 


New Honda City: बस कहें "Ok Google" और कार के अंदर बैठकर ही मिलेगी टायर से लेकर बैटरी तक की जानकारी


Upcoming Bikes and Scooter: अगस्त में भारतीय ऑटो बाजार में दस्तक देंगे ये इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक्स, जानें डिटेल्स


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI