Upcoming Cars: अगर आप नए साल में एक कार खरीदने का प्लान बनाकर बैठे हैं. तो हम आपको उन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो नए साल पर आने वाली हैं. आप इन विकल्पों पर विचार कर सकते हैं. ताकि आप एक लेटस्ट टेक्नोलॉजी वाली कार को चुन सकें.
मारुति लॉन्च करेगी दो कारें: घरेलू बाजार के लिए मारुति सुजुकी 2023 में दो नई एसयूवी लॉन्च करने वाली है. इन कारों को जनवरी 2023 में होने वाले ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जाने की उम्मीद है. इन नई एसयूवी कारों में वाईटीबी और 5-डोर जिम्नी लाइफस्टाइल एसयूवी शामिल है. अनुमान के मुताबिक YTB एसयूवी कार को अप्रैल 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है और 5 डोर जिम्नी कार को 2023 के मध्य तक बिक्री शुरू होने की संभावना है. HEARTECT प्लेटफॉर्म बेस्ड ये कारें (बलेनो क्रॉस या YTB मैनुअल) AMT यूनिट के साथ 1.0 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन से चलेंगी.
टाटा भी लाएगी दो कारें: टाटा मोटर्स 2023 में Harrier और Safari SUVs का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली हैं. इसलिए उम्मीद की जा रही है, कंपनी इसके दोनों मॉडल्स को जनवरी में 2023 में होने जा रहे ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है. इसके नए मॉडल के डिजाइन और इंटीरियर में बदलाव देखने को मिल सकता है. नई हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट एसयूवी कार को एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस किया जायेगा. जिसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल (ACC), ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन असिस्टेंट जैसी सुविधाओं के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिल सकता है.
नये साल में लॉन्च होने वाली अन्य कारों की लिस्ट
- टोयोटा एसयूवी कूपे
- महिंद्रा थार 5 डोर
- महिंद्रा एक्सयूवी400
- हुंडई Ai3
- हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
- किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट
- होंडा कॉम्पैक्ट एसयूवी
यह भी पढ़ें :- साल के अंतिम दिनों में ये कार कंपनियां दे रही हैं तगड़े डिस्काउंट ऑफर्स, कर सकते हैं लाखों की बचत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI