Most Expensive Cars: 100 करोड़ रुपए से ज्यादा है इन कारों की कीमत, जानें इनकी टॉप स्पीड
कुछ दिनों पहले लग्जरी कार बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी रॉल्स रॉयस ने दुनिया की सबसे महंगी कार लॉन्च की थी. जिसके बाद लोग जानना चाहते हैं कि आखिर कौन सी कारें सबसे महंगी हैं.
Most Expensive Cars: अगर आपसे पूछा जाए कि दुनिया की सबसे महंगी कार की कीमत कितनी हो सकती है, तो क्या आप इसका जवाब दे पाएंगे? यह बताना हर किसी के लिए मुश्किल होगा, क्योंकि दुनिया में कई ऐसी कारें हैं जिनकी कीमत आपको हैरान कर देगी. आज आपको ऐसी ही कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है. सुनकर हैरान हो रहे होंगे, लेकिन यह बात सौ फीसदी सच है.
Rolls Royce Boat Tail
ब्रिटिश कार कंपनी रॉल्स रॉयस की बोट टेल पूरे विश्व में सबसे महंगी कार है, जिसे कुछ सप्ताह पहले ही लॉन्च किया गया है. इस कार की कीमत 28 मिलियन डॉलर (202 करोड़ रुपए) रखी गई है. इस कार का पिछला हिस्सा बोट की तरह लगता है. इस सुपर लग्जरी कार की लंबाई 19 फीट है. Boat Tail कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है.
Bugatti La Voiture Noire
बुगाटी की यह कार इस वक्त दुनिया की दूसरी सबसे महंगा कार मानी जाती है. इसकी कीमत 19 मिलियन डॉलर ( करीब 146 करोड़ रुपए) है. फीचर्स के मामले में यह कार काफी जबरदस्त है. इसमें 1500 हॉर्सपावर का इंजन लगा हुआ है, जो इसे बेहद खास बनाता है. इसका इंटीरियर और डिजाइन देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इस सुपर लग्जरी कार की टॉप स्पीड 380 किलोमीटर प्रति घंटा है.
Pagani Zonda HP Barchetta
यह कार सबसे महंगी कारों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आती है. बेहद शानदार डिजाइन वाली इस कार की कीमत करीब 125 करोड़ रुपये है. महज कुछ सेकंड में यह कार 0 से 100 किमी तक की स्पीड पकड़ लेती है. इसकी डिजाइन बेहद अट्रैक्टिव है. स्पीड की बात करें, तो इस कार की टॉप स्पीड 355 किलोमीटर प्रति घंटा है.
Rolls Royce Sweptail
रॉल्स रॉयस की अधिकतर कारों की कीमत बेहद ज्यादा होती है. दुनियाभर में इनकी गिनी-चुनी यूनिट बनाई जाती हैं. कंपनी की Sweptail कार दुनिया की चौथी सबसे महंगी कार है. इसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है. स्पीड के मामले में भी इस कार को कई जवाब नहीं है. इसकी टॉप स्पीड 241 किलोमीटर प्रति घंटा है.
यह भी पढ़ेंः Car Driving Tips: बारिश में कार चलाने के दौरान बरतें ये सावधानियां, वरना हो सकता है हादसा