भारतीय बाजार में 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली ये कारें मचा रही हैं धूम, जानिए फीचर्स
देश में कार खरीदने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अधिकतर लोग ऐसी कारों को पसंद करते हैं जो उनके बजट में फिट बैठ सकें और बेहतरीन फीचर्स से लैस हों.
![भारतीय बाजार में 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली ये कारें मचा रही हैं धूम, जानिए फीचर्स These cars priced below Rs 10 lakh are making splash in Indian market know their features भारतीय बाजार में 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली ये कारें मचा रही हैं धूम, जानिए फीचर्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/11171418/Nissan-Magnite.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री लगातार बढ़ रही है. अधिकतर कार निर्माता कंपनियों की नजर भारतीय बाजार पर है. यही कारण है कि हर महीने कंपनियां बजट कारों से लेकर लग्जरी कार तक बाजार में उतार रही हैं. आज आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से कम है. ये कारें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं और कई बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं. इन कारों को देश में इस वक्त काफी पसंद भी किया जा रहा है. इन सभी की डिजाइन आकर्षक है और माइलेज जबरदस्त है.
Maruti Suzuki Wagon R
मारुति सुजुकी की वैगनआर कार को देश में काफी पसंद किया जाता है. कंपनी लगातार इस कार के लेटेस्ट वेरिएंट बाजार में उतारती रहती है. देश के सभी शहरों में आपको यह कार देखने को मिल जाएगी. पिछले करीब 20 साल से यह कार भारतीय बाजार में अपना दबदबा बनाए हुए है. पहले की अपेक्षा इस कार की डिजाइन को काफी आकर्षक बना दिया गया है. अगर आपका प्लान बजट कार खरीदने का है तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन बन सकती है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत करीब 5 लाख रुपये से शुरू होती है.
TATA Tiago
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की बात हो और टाटा मोटर्स का नाम न आए ऐसा नहीं हो सकता. भारत में कार बनाने के मामले में यह कंपनी काफी आगे है. टाटा मोटर्स की टियागो बेहतरीन डिजाइन वाली कार है. इस कार में कई एडवांस फीचर हैं. इनमें ड्राइविंग मोड, रिवर्स पार्किंग सेंसर, कूल ग्लव्स बॉक्स शामिल हैं. यह कार कई वेरिएंट में बाजार में उतारी गई है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 5 लाख रुपये है.
New Hyundai Santro
कार निर्माता कंपनी हुंडई ने सैंट्रो का नया अवतार लॉन्च किया है. यह मॉडल पहले से काफी एडवांस और अट्रैक्टिव है. लोगों को यह कार काफी पसंद आ रही है. सैंट्रो का नया वेरिएंट काफी एडवांस फीचर से लैस है. इस कार में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत करीब 7 लाख रुपये है.
Nissan Magnite
निसान की यह कार 5 सीटर एसयूवी है. बेहतरीन डिजाइन वाली इस कार में कई जबरदस्त फीचर्स हैं. हैरानी वाली बात यह है कि यह कार करीब 36 वेरिएंट में उपलब्ध है. इस कार में 2 ट्रांसमिशन ऑप्शन और 999cc का दमदार इंजन दिया गया है. कार का इंटीरियर शानदार है और सेफ्टी के लिए इसमें एयर बैग दिए गए हैं. इस कार की कीमत करीब 10 लाख रुपये है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)