Hyundai Alcazar से लेकर Citroen C-5 तक, इस महीने लॉन्च होंगी ये दमदार कारें
ऑटो सेक्टर के लिए अप्रैल का महीना काफी खास हो सकता है. इस महीने Hyundai, Skoda और Citroen जैसी 3 दमदार कार लॉन्च होने वाली हैं. जानते हैं इनके बारे में पूरी डिटेल.
![Hyundai Alcazar से लेकर Citroen C-5 तक, इस महीने लॉन्च होंगी ये दमदार कारें These cars will be launched in April, check all features, design and price Hyundai Alcazar से लेकर Citroen C-5 तक, इस महीने लॉन्च होंगी ये दमदार कारें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/25043621/Alcazar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इस साल ऑटोमाइल इंडस्ट्री ने काफी तेजी से रफ्तार पकड़ ली है. पिछले 3 महीने में एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च हो चुकी हैं. अब अप्रैल में भी कई शानदार कार दस्तक देने जा रही हैं. इसमें Citroen C-5 से लेकर Hyundai Alcazar तक शामिल हैं. वहीं पिछले महीने फोर्ड इकोस्पोर्ट के न्यू लुक और जीप रैंग्लर जैसे कार लॉन्च हुई थीं. आइये जानते हैं इस महीने कौन सी कार भारत में लॉन्च होने रही है.
Citroen C-5- इस महीने Citroen C-5 एयरक्रॉस कार भारत में अपना डेब्यू करने वाली है. लंबे समय से इस कार के लॉन्च होने की खबरें आ रही हैं. कार की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. अगर आप 6 अप्रैल तक इसकी बुकिंग करवाते हैं तो कंपनी आपको कई ऑफर्स भी देगी. Citroen C-5 को 7 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. Citroen C-5 में 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया जाएगा, जो 177bhp की पॉवर और 400nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाला गियरबॉक्स दिया गया है. माइलेज के मामले में भी इसे काफी दमदार कार माना जा रहा है. ये कार 18.6 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी.
Hyundai Alcazar- इस महीने हुंडई की मोस्ट अवेटेड 7 सीटर एसयूवी अलकज़र भी लॉन्च होने वाली है. इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. इस कार को भारत में सेल के लिए इस साल के आखिर तक उतारा जा सकता है. हुंडई अलकज़र में 1.5-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन और 1.4-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. ये कार एएमटी और मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस होगी. कार की कीमत 14 से 20 लाख के बीच हो सकती है.
Skoda KUSHAQ- स्कोडा की एसयूवी कार कुशक से पर्दा उठ चुका है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस महीने ये कार लॉन्च हो सकती है. इस कार को MQB-A0 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. ये मेड इन इंडिया कार है. इस कार में 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 110bhp की पावर देगा वहीं दूसरा 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन, 147bhp की पावर देगा. इसके इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड डाइरेक्ट शिफ्ट गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा. एसयूवी सेगमेंट में ये कार कॉम्पटीशन को बढ़ाने वाली है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)