साल 2020 लगभग समाप्त हो रहा है. यह साल मोटर वाहन उद्योग के लिए काफी कठिन रहा है. हालांकि, पिछले कुछ महीनों और त्योहारी सीज़न ने हमें दिखाया है कि ऑटो सेक्टर रिकवरी की ओर बढ़ रहा है. हमने इस साल कई महत्वपूर्ण लॉन्च भी देखे हैं. इसमें Hyundai i20, Mercedes-Benz EQC Electric SUV, Audi Q2 और Kia Sonet के नाम शामिल हैं. अभी साल ख़त्म होने में थोड़ा वक्त है. इस साल के खत्म होने से पहले कुछ और कार लॉन्च होने वाले हैं जो दिसंबर 2020 में भारत में बिक्री के लिए जाने वाली हैं.


निसान मैग्नाइट 

नई मैग्नाइट को चार प्रमुख ट्रिम्स - XE, XL, XV और XV प्रीमियम में पेश किया जाएगा, जिन्हें इंजन और ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ वैकल्पिक ट्रिम्स के आधार पर 20 अलग-अलग ग्रेड में डिवाइड किया गया है. SUV दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ आएगी. एक 1.0 लीटर एस्पिरेटेड मोटर और एक 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट. दोनों इंजनों के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स द्वारा नियंत्रित किया जाएगा, हालांकि, टर्बो पेट्रोल यूनिट भी एक वैकल्पिक सीवीटी स्वचालित इकाई के साथ आती है.

ऑडी S5 स्पोर्टबैक
ऑडी इंडिया ने पिछले महीने एस 5 स्पोर्टबैक के लॉन्च की घोषणा की थी. नई ऑडी क्यू 2 के लॉन्च पर एक टीज़र दिखाया था जिसमें नवंबर 2020 के लॉन्च की पुष्टि हुई थी. हालांकि, अभी ऐसा प्रतीत होता है कि लॉन्च को दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. कंपनी ने हाल ही में अपनी भारत की वेबसाइट पर कार को जोड़ा है, जो बताता है कि लॉन्च जल्द किया जाएगा. नई ऑडी एस 5 स्पोर्टबैक वर्ष 2020 के लिए भारत में इंगोलस्टेड स्थित कार निर्माता की छठी और आखिरी लॉन्च होगी.

र्सिडीज-बेंज ए-क्लास लिमोसिन

मर्सिडीज-बेंज ए-क्लास लिमोसिन या सेडान संभवतः 2020 के लिए सबसे अधिक प्रतीक्षित लक्जरी कारों में से एक है. इसे 2020 ऑटो एक्सपो में देखा गया था और मर्सिडीज-बेंज इंडिया इसे अप्रैल में लॉन्च करने वाली थी, हालांकि, महामारी के कारण लॉन्च में देरी हो गई है. कंपनी के एमडी और सीईओ, मार्टिन श्वेनक ने अक्टूबर में पुष्टि की थी कि ए-क्लास भारत में 2020 के अंत तक बिक्री शुरू हो जाएगी.

टाटा अल्ट्रोज टर्बो

टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी प्रीमियम हैच बैक कार अल्ट्रोज को टर्बो पेट्रोल वेरिएंट में उतार सकता है. जानकारी के अनुसार, कंपनी साल 2021 में अल्ट्रोज टर्बो पेट्रोल वेरिएंट को लॉन्च कर सकती है. भारत में इस कार की कीमत 8 लाख रुपये से शुरू हो चुकी है.

टाटा टिगोर इवी फेसलिफ्ट

टाटा मोटर्स कंपनी जल्द ही टाटा टिगोर इवी फेसलिफ्ट को लॉन्च करने वाली है. इस कार में 21.5 kWh की बैटरी दी जा सकती है जिसकी मदद से ये कार 40bhp की पावर और 105Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है. इस कार को 2021 में लॉन्च किया जाएगा.

टाटा टिआगो फेसलिफ्ट

इस कार को साल 2021 में लॉन्च किया जाएगा. ये कार फुल चार्जिंग में 213 km की दूरी तय करने में सक्षम होगी. इसमें 21.5 kWh का बैटरी पैक दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :-

Ola-Uber के लिए सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन्स, जानिए अपना क्या फायदा होगा

ये हैं भारत की तीन सबसे सुरक्षित कारें, GNCAP ने दी हैं इन्हें 5 स्टार रेटिंग

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI