Cars with Ambient Lighting: कार को लेकर लोगों की अपनी-अपनी पसंद होती है. किसी को स्पोर्ट्स तो किसी को सेडान कार पसंद होती है. लेकिन कुछ लोगों को कार में लगी एंबिएंट लाइटिंग काफी पसंद होती है. अगर आपको भी ऐसी कार पसंद है. जिसमें बैठते ही दिवाली वाला एहसास होने लगे तो हम आपको ऐसी कुछ कारों के बारे में बताने जा रहे हैं.
किआ सोनेट
इस कम्पैक्ट एसयूवी कार में आपको शानदार एंबिएंट लाइटिंग मिलती है. किआ सोनेट के टॉप वेरिएंट एचटीएक्स प्लस जीटीएक्स प्लस दोनों वेरिएंट में ये सुविधा मौजूद है. लाइट के साथ साथ इन वेरिएंट में म्यूजिक मोड का भी ऑप्शन है. एचटीएक्स प्लस और जीटीएक्स प्लस की एक्स-शोरूम कीमतें क्रमशः 12.25 लाख रुपये और 12.59 लाख रूपये है.
किआ सेल्टोस
किआ की इस कार में भी एंबिएंट लाइटिंग दी गयी है. यह फीचर इस एसयूवी के एचटीके प्लस और इसके ऊपर के सभी वेरिएंट में उपलब्ध है. इस एसयूवी में लाइटिंग को म्यूजिक के साथ सिंक किये जाने के कारण इस कार में साउंड मूड लाइटिंग का विकल्प भी मौजूद है, जो काफी आकर्षक लगता है.
आई20
हुंडई ने भी अपनी आई20 कार में एंबिएंट लाइटिंग का प्रयोग किया है. इन कार में नीले कलर की लाइटिंग का प्रयोग किया गया है. हुंडई ने एंबिएंट लाइटिंग का ऑप्शन इस कार के टॉप वेरिएंट एस्टा और एस्टा ऑप्शनल में दिया है. इस कार की कीमत 9.58 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
टाटा अल्ट्रोज
घरेलू कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भी अपनी हैचबैक कार टाटा अल्ट्रोजमें एंबिएंट लाइटिंग फीचर का विकल्प दिया है. अल्ट्रोज के एक्सटी और एक्सजेड वेरिएंट में को पैसेंजर की साइड भी लाइटिंग लाइटिंग की सुविधा दी गयी है. टाटा की इस कार की शुरुआती कीमत 7.70 लाख रूपये एक्स शोरूम है.
एमजी हेक्टर
एमजी हेक्टर एसयूवी कार के टॉप वेरिएंट शार्प में एंबिएंट लाइटिंग की पेशकश की गयी है. इस लाइटिंग से कार का इंटीरियर और भी काफी शानदार लगता है. एमजी हेक्टर ने अपनी इस कार में एंबिएंट लाइट को आठ अलग अलग कलर ऑप्शन का विकल्प दिया है. एमजी की ये एंबिएंट कलर विकल्प वाली ये इस कार की कीमत 18.74 लाख रूपये एक्स शोरूम है.
यह भी पढ़ें- देखिए टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस क्रॉसओवर का फर्स्ट लुक, जल्द होगी भारत में लॉन्च
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI