एक्सप्लोरर
Advertisement
नए साल में लॉन्च होंगी 1 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की ये कारें
देश और दुनिया की तमाम वाहन निर्माता कंपनियों की नजर भारतीय बाजार पर है. यही कारण है कि हर कंपनी अपनी पहुंच को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने पर जोर दे रही है.
नई दिल्लीः नए साल में भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री तेजी से ग्रोथ कर सकती है. 2020 में कोरोना महामारी की वजह से इस इंडस्ट्री को अरबों रुपए का नुकसान झेलना पड़ा है. अगले साल देश में कई लग्जरी कार निर्माता कंपनियां कारों को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही हैं. इनकी कीमतें जानकर भी आप जानकर हैरान रह जाएंगे. आज आपको ऐसी ही तीन लग्जरी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो साल 2021 में लॉन्च होंगी. ये सभी कारें बेहद लग्जरी और आकर्षक डिजाइन वाली हैं.
Audi SQ7 (अनुमानित कीमत- 1.20 करोड़)
लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी (Audi) अगले साल भारतीय बाजार में कई कारों को उतारने की तैयारी कर चुकी है. इसमें Audi SQ7 कार अगले साल फरवरी में लॉन्च होगी. इस कार की कीमत 1-1.2 करोड़ रुपए होने का अनुमान है. इस कार की डिजाइन बेहद शानदार है और यह कई मॉडर्न फीचर्स से लैस होगी. यह कार लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगी. इस कार के अलावा कंपनी Audi A4 Facelift कार भी नए साल में लॉन्च कर सकती है, जिसकी कीमत करीब 50 लाख हो सकती है.
BMW i8 Roadster (अनुमानित कीमत- 2.90 करोड़)
अगर ऑडी भारतीय बाजार में दबदबा बनाने की कोशिश करेगी, तो भला बीएमडब्ल्यू कैसे पीछे रह सकती है. बीएमडब्ल्यू ने भी मार्च 2021 में BMW i8 Roadster लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसकी कीमत 2.90 करोड़ हो सकती है. इस कार का लुक भी बेहद शानदार है. इसके अलावा बीएमडब्ल्यू BMW i3 को भी लॉन्च कर सकती है. इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए हो सकती है.
Jaguar I-Pace (अनुमानित कीमत- 1.15 करोड़)
जगुआर भी भारतीय बाजार में अपनी लग्जरी कारों को लाने के लिए कमर कस चुकी है. अगले साल जून में कंपनी Jaguar I-Pace लॉन्च करेगी, जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपए हो सकती है. जगुआर की कारों की डिजाइन दुनियाभर में यूनीक होती है. कंपनी सिर्फ एक ही नहीं बल्कि कुछ अन्य कारों को भी भारत में लाने पर विचार कर रही है. कंपनी अगले साल Jaguar E-Pace भी लॉन्च करेगी, जिसकी कीमत 50-70 लाख रुपए के बीच हो सकती है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion