Audi SQ7 (अनुमानित कीमत- 1.20 करोड़)
लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी (Audi) अगले साल भारतीय बाजार में कई कारों को उतारने की तैयारी कर चुकी है. इसमें Audi SQ7 कार अगले साल फरवरी में लॉन्च होगी. इस कार की कीमत 1-1.2 करोड़ रुपए होने का अनुमान है. इस कार की डिजाइन बेहद शानदार है और यह कई मॉडर्न फीचर्स से लैस होगी. यह कार लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगी. इस कार के अलावा कंपनी Audi A4 Facelift कार भी नए साल में लॉन्च कर सकती है, जिसकी कीमत करीब 50 लाख हो सकती है.
BMW i8 Roadster (अनुमानित कीमत- 2.90 करोड़)
अगर ऑडी भारतीय बाजार में दबदबा बनाने की कोशिश करेगी, तो भला बीएमडब्ल्यू कैसे पीछे रह सकती है. बीएमडब्ल्यू ने भी मार्च 2021 में BMW i8 Roadster लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसकी कीमत 2.90 करोड़ हो सकती है. इस कार का लुक भी बेहद शानदार है. इसके अलावा बीएमडब्ल्यू BMW i3 को भी लॉन्च कर सकती है. इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए हो सकती है.
Jaguar I-Pace (अनुमानित कीमत- 1.15 करोड़)
जगुआर भी भारतीय बाजार में अपनी लग्जरी कारों को लाने के लिए कमर कस चुकी है. अगले साल जून में कंपनी Jaguar I-Pace लॉन्च करेगी, जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपए हो सकती है. जगुआर की कारों की डिजाइन दुनियाभर में यूनीक होती है. कंपनी सिर्फ एक ही नहीं बल्कि कुछ अन्य कारों को भी भारत में लाने पर विचार कर रही है. कंपनी अगले साल Jaguar E-Pace भी लॉन्च करेगी, जिसकी कीमत 50-70 लाख रुपए के बीच हो सकती है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI