Best Mileage CNG Cars: आप भी अगर पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से परेशान हैं और कोई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इलेक्ट्रिक और सीएनजी कारों का विक्लप आपके सामने है. हालांकि इलेक्ट्रिक कारें थोड़ी महंगी होती हैं. ऐसे में सबसे बेस्ट ऑप्शन सीएनजी कारें ही हैं. सीएनजी कारें जहां पेट्रोल या डीजल गाड़ियों की तुलना में ज्यादा माइलेज देती हैं. वहीं बहुत कम प्रदूषण फैलाती हैं. हम आपको बता रहे हैं सबसे किफायती टॉप 5 सीएनजी कारों के बारे में.


Maruti Suzuki Alto



  • मारुति सुजुकी की कई सीएनजी कारें है. ऑल्टो इसका सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है.

  • ऑल्टो एंट्री-लेवल हैचबैक कार है.

  • ऑल्टो में 0.8-लीटर इंजन मिलता है.

  • सीएनजी से चलने ऑल्टो 40 PS का पावर और 60 Nm का टार्क जेनरेट करती है.

  • CNG वेरिएंट 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है.

  • ऑल्टो हैचबैक CNG वेरिएंट LXi और LXI (O) ट्रिम्स में आती है.

  • इस कार की कीमत 4,66,400 लाख रुपये से शुरू होती है.


Maruti Suzuki Celerio



  • मारुति सुजुकी सेलेरियो पेट्रोल इंजन के अलावा सीएनजी वेरिएंट में उपलब्ध है.

  • CNG हैचबैक में 1.0-लीटर इंजन मिलता है जो 57 PS का पावर और 78 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

  • सीएनजी मॉडल 30.47 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है.

  • सीएनजी वेरिएंट VXI और VXI(O) ट्रिम्स में उपलब्ध है. जिस की शुरुआती कीमत 5,95,000 रुपये है.


Maruti Suzuki WagonR



  • मारुति सुजुकी वैगनआर दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ आती है. यह कार सीएनजी वर्जन में भी उपलब्ध है.

  • सीएनजी वैगनआर में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर इंजन मिलता है.

  • यह इंजन 57 PS का पावर और 78 Nm का टार्क जेनरेट करता है.

  • सीएनजी कार 32.52 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है.

  • एनजी वेरिएंट LXI और LXI (O) ट्रिम्स में उपलब्ध है जिसकी कीमत 5,70,500 रुपये से शुरू होती है.


Hyundai Santro



  • न्यू जेनरेशन ह्यूंदै सैंट्रो Magna (मैग्ना) और Sportz (स्पोर्ट्ज) ट्रिम्स में सीएनजी ऑप्शन के साथ उपल्ध.

  • ह्यूंदै सैंट्रो में 1.2-लीटर 4-सिलेंडर इंजन मिलता है.

  • नई सैंट्रो का सीएनजी वेरिएंट 60 PS का पावर और 85 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

  • सीएनजी मॉडल 30.48 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है.

  • इस कार की शुरुआती कीमत 5,99,900 लाख रुपए है.


यह भी पढ़ें: 


खुशखबरी: दिल्ली में अब रात को भी दे सकेंगे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट, जानें कब से शुरू होगी सुविधा


Maruti Suzuki पर CCI ने लगाया 200 करोड़ रुपये का जुर्माना, ये है वजह


 



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI