मई में इन कॉम्पेक्ट हैचबैक कारों पर मिल रहा है 40 हजार तक का डिस्काउंट
अगर आपका नई कार खरीदने का प्लान है तो इस महीने आपको कई बंपर ऑफर मिल रहे हैं. आप मारुति, टाटा, हुंडई से लेकर डैटसन तक कई कारों पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है. जानते हैं क्या है बेस्ट डील?
अगर आप इस महीने नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस महीने मारुति और हुंडई से लेकर टाटा तक कई शानदार कारों डिस्काउंट मिल रहा है. ऐसे में अगर आप कॉम्पेक्ट हैचबैक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको मारुति वैगन आर और हुंडई सैंट्रो समेत कई मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर्स मिल रहा है. इन ऑफर्स की वैलिडिटी 31 मई 2021 तक है. आइये जानते हैं क्या है बेस्ट डील?
मारुति वैगन आर- आपको मारुति वैगन आर पर इस 13,000 रुपए का कंज्यूमर ऑफर, 15,000 का एक्सचेंज बोनस, 3,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है कुल मिलाकर आपको 31,000 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है. आपको ये ऑफर्स सीएनजी वेरिएंट्स पर मिल रहे हैं. वहीं पेट्रोल वेरिएंट्स पर 8000 रुपए का कंज़्यूमर डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस कार कीमत 4.80 लाख से 6.33 लाख के बीच है.
मारुति सिलेरियो- मारुति सिलेरियो हैचबैक की कीमत 4.65 लाख रुपए से 5.90 लाख के बीच है. कंपनी की ओर से 15,000 का एक्सचेंज बोनस, 3,000 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. यानि आपको कुल 18,000 हजार का डिस्काउंट ऑफर्स दिया जा रहा है.
डैटसन गो- इस महीने डैटसन गो कार खरीदने पर आपको 20,000 रुपए का नकद डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. हालांकि इस कार पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है. डैटसन गो हैचबैक की कीमत 4.02 लाख रुपए से 6.51 लाख रुपए तक है.
हुंडई सैंट्रो- हुंडई सैंट्रो के बेस वेरिएंट पर 10,000 रुपए का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं, दूसरे वेरिएंट्स पर 10, 000 रुपए से ज्यादा का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. हुंडई सैंट्रो की कीमत 4.73 लाख से 6.41 लाख के बीच है.
टाटा टियागो- अगर आप टाटा टियागो खरीदना चाहते हैं तो 15,000 हजार का नकद डिस्काउंट, 10,000 का एक्सचेंज बोनस यानि कुल 25,000 हजार का डिस्काउंट दिया जा रहा है. टाटा टियागो कॉम्पेक्ट हैचबैक की कीमत 4.99 लाख से 6.95 लाख के बीच है.
ये भी पढ़ें: इस साल भारतीय बाजार में लॉन्च होंगी ये इलेक्ट्रिक कारें, जानिए इनके बारे में सब कुछ