देश और दुनिया में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. आने वाला समय भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों का है. पॉल्यूशन को देखते हुए कंपनियां इस सेगमेंट में अपनी कारें लॉन्च कर रही हैं. इस साल भी भारत में कई इलेक्ट्रिक कंपनियां अपनी कारें भारत में लॉन्च करेंगी. आइए जानते हैं इस साल भारत में कौन-कौनसी इलेक्ट्रिक कारें भारत में दस्तक देंगी.


Mahindra e-KUV 100
देश की बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक महिंद्रा इस साल पहली इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च करने जा रही है. माना जा रहा है कि ये कार लेटेस्ट फीचर्स के साथ भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी. दावा किया जा रहा है कि ये कार महज 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज होगी. Mahindra e-KUV 100 का डिजाइन कार के स्टैंडर्ड मॉडल के जैसा ही हो सकता है.


Tata Altroz
टाटा मोटर्स भी इस साल अपनी पॉपुलर हैचबैक कार Altroz का इलेक्ट्रिल वेरिएंट मार्केट में लेकर आएगी. Tata Altroz EV के डिजाइन की बात करें तो ये इसके पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के जैसा ही हो सकता है. हालांकि कार के फ्रंट बंपर में कुछ अलग डिजाइन दिया जा सकता है. ये कार स्पोर्टी लुक के साथ लॉन्च की जा सकती है. बताया जा रहा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 300 किमी तक की रेंज देगी. इसमें वाटरप्रूफ बैटरी दी जा सकती है.


Tesla
दुनिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टेस्ला इस साल भारतीय ऑटो मार्केट में एंट्री करने जा रही है. माना जा रहा है कि कंपनी इस साल तीन कारें भारत में लॉन्च करेगी. जून के आसपास कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होगी. इसके अलावा ऑडी-ट्रोन, जगुआर-1-पेस, पोर्श टेकेन, वोल्वो एक्ससी-40 जैसी कई इलेक्ट्रिक कार इस साल भारत में दस्तक दे सकती हैं.


ये भी पढ़ें


इस साल लॉन्च होने वाली ये हैं लो बजट माइक्रो SUV, कीमत 5 लाख के अंदर

Kiger से लेकर Hyundai AX1 तक, लॉन्च होने वाली हैं ये 5 दमदार SUV

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI