नई दिल्लीः भारत में हर साल लग्जरी कारों के शौकीन लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यही कारण है कि देश में हर साल कई कार निर्माता कंपनियां बजट कारों के अलावा लग्जरी कारों की वाइड रेंज पेश करती हैं. यह कारें दिखने में बेहद स्टाइलिश होने के अलावा दमदार इंजन वाली होती हैं. ये कारें बेहद लग्जरी इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ बाजार में उतारी जाती हैं. ये कारें कई एडवांस फीचर्स के साथ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस होती हैं.


 साल 2020 में कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को बुरी तरह प्रभावित किया है. ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री भी पिछले साल इस महामारी के कारण प्रभावित हुई. हालांकि न्यू नॉर्मल के साथ साल के आखिरी महीनों में कई कंपनियों ने अपनी कारों को रोलआउट कर दिया. आज आपको ऐसी लग्जरी कारों के बारे में बताएंगे, जो साल 2021 में लॉन्च होंगी. इनकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे.


 Audi SQ7


जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी की कारें देश में काफी पसंद की जाती हैं. ये कारें बेहद शानदार लुक के साथ बाजार में उतारी जाती हैं. कंपनी अगले महीने यानी फरवरी 2021 में अपनी SQ7 कार को लॉन्च करने की तैयारी में है. इस कार की कीमत 1.2 करोड़ रुपए होने का अनुमान है. यह कार थ्री टर्बो 4-litre V8 इंजन से लैस होगी. यह काफी शक्तिशाली इंजन वाली कार होगी.


 


BMW i8 Roadster


जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू मार्च 2021 में i8 Roadster कार लॉन्च करने की योजना बना रही है. इस लग्जरी कार की डिजाइन बेहद आकर्षक है. इस कार की कीमत 2.90 करोड़ रुपए होने का अनुमान है. इस कार में 1499 CC का पावरफुल इंजन दिया जाएगा. इस हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार में कई एडवांस सुरक्षात्मक विशेषताएं हैं. इस कार में फर्स्ट एड किट, वॉर्निंग ट्राएंगल, टायर पंक्चर रिपेयर किट, अलार्म सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक इंजन इम्मोबिलाइज़र, आठ एयरबैग और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक शामिल हैं.


 


Jaguar I-Pace


यूनाइटेड किंगडम की कार निर्माता कंपन जगुआर साल 2021 में भारत में कुछ बेहतरीन कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. माना जा रहा है कि कंपनी जून में Jaguar I-Pace लॉन्च करेगी, जिसकी अनुमानित कीमत 1.5 करोड़ रुपए हो सकती है. यह जगुआर की इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसमें कई एडवांस फीचर दिए गए हैं. इसका इंटीरियर और एक्सटीरियर काफी शानदार है.


 


Volvo V60


स्वीडन की कार निर्माता कंपनी वॉल्वो की वॉल्वो वी 60 कार अगले महीने लॉन्च हो सकती है. यह लग्जरी कार कई मॉडर्न सुविधाओं से लैस होगी. इस कार की कीमत भारतीय बाजार में करीब 50 लाख रुपए होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस कार की डिजाइन और इंटीरियर शानदार है. यह कई वैरिएंट में लॉन्च की जा सकती है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI