Countries Allow Indian DL: वो देश, जहां कार/बाइक चलाने के लिए इंडियन लाइसेंस काफी है!
अगर आप विदेश ट्रिप प्लान कार रहे हैं और ऐसे देशों में जाना चाहते हैं, जहां आप खुद ड्राइविंग करें. तो ऐसे ही कुछ देशों की जानकारी हम इस खबर में देने जा रहे हैं.
Car Driving in Abroad with Indian Licens: देश बाहर घूमने का शौक लगभग हर किसी को होता है, लेकिन ज्यादातर देशों में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए किसी न किसी तरह के पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा लेना पड़ता है. जबकि कुछ लोग कार में पीछे बैठकर नजारों का आनंद लेते हैं. लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं जो इंडियंस को उनके ड्राइविंग लाइसेंस के साथ, कार चलाने की अनुमति देते हैं. जिनके बारे में हम आगे बताने जा रहे हैं.
यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका
यूएसए भारतीयों को उनके अपने ड्राइविंग लाइसेंस के साथ कार चलने की परमिशन देता है, जोकि अमेरिका में एंट्री करने के बाद से एक साल तक वैलिड होता है. ये भारत की किसी भी क्षेत्रीय भाषा में हो सकता है, लेकिन इसका इंग्लिश में ट्रांसलेशन होना जरुरी है.
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों में तीन साल, तो बाकी जगह एक साल तक के लिए भारतीय लाइसेंस के साथ कार ड्राइविंग की छूट दी गयी है. हालांकि उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में यात्रा करते समय भारत की तरफ से इंटरनेशनल परमिट का होना जरुरी है.
कनाडा
कनाडा में भारतीय अपने ड्राइविंग लाइसेंस के साथ 60 महीनों तक कार ड्राइव कार सकते हैं. उसके बाद अगर कार ड्राइविंग करना चाहते हैं, तो उन्हें एक परमिट की जरुरत होती है.
यूनाइटेड किंगडम
भारतीय लाइसेंस के साथ यूके में इंग्लैंड, वेल्स, स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड में एक साल तक ड्राइविंग कार सकते हैं. हालांकि यहां खास तरह की कार/बाइक चलाने की ही परमिशन है और लाइसेंस का इंग्लिश में भी होना जरुरी है.
न्यूजीलैंड
इस देश में भी भारत से जाने वाले लोगों को एक साल तक कार चलाने की परमिशन होती है, उसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के लाइसेंस या इंटरनेशनल परमिट की जरुरत होती है और गाड़ी चलाने की कम से कम उम्र 21 साल है.
यह भी पढ़ें- Car Care Tips: इस दिवाली आपकी कार हो सकती है बे'कार, मत करना ये गलतियां!