देश में सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हैं ये इलेक्ट्रिक कारें, जानिए कीमत और फीचर्स
दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यही कारण है कि तमाम कार निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण पर ज्यादा फोकस कर रही हैं.
नई दिल्ली: भारत में इन दिनों कम कीमत और जबरदस्त फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक कारें धूम मचा रही हैं. अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कुछ ऐसे विकल्पों के बारे में बताएंगे जो आपके लिए बेहतर साबित हो सकते हैं. इनकी डिजाइन काफी आकर्षक है और इंजन भी जबरदस्त है.
Tata Tiago EV
टाटा की टियागो कार का इलेक्ट्रिक मॉडल बाजार में इस वक्त काफी पसंद किया जा रहा है. इस कार की कीमत करीब 10 लाख रुपये है. फीचर्स की बात करें तो इसमें थ्री फेज एसी इंडक्शन मोटर लगाई गई है. इस कार को एक बार फुल चार्ज करने पर आप 140 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं. इसकी बैटरी कैपेसिटी 21.5kWh है.
Hyundai Kona Electric
हुंडई की यह इलेक्ट्रिक कार लोगों को खूब पसंद आ रही है. बेहतरीन डिजाइन वाली इस कार की कीमत करीब 24 लाख रुपये है. लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित इस कार में परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर लगी हुई है. एक बार फुल चार्ज करने पर आप इस कार से 450 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं. इसकी बैटरी कैपेसिटी 39.2kWh है.
Tata Nexon EV
टाटा की नेक्सॉन कार भी इलेक्ट्रिक वर्जन में काफी पॉपुलर हो रही है. इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये है. इस कार को एक बार फुल चार्ज करने पर आप 300 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं. इसकी बैटरी कैपेसिटी 30.2kWh है. यह कार एसी टेक्नोलॉजी से लैस है, जिससे लंबे सफर के बाद भी कार के इंजन का टेंपरेचर मेंटेन रहता है.
MG ZS EV
यह कंपनी अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए दुनियाभर में जानी जाती है. इस कार की कीमत करीब 21 लाख रुपये है. एक बार फुल चार्ज करने पर आप इस कार से 340 किमी तक का सफर कर सकते हैं. यह कार फास्ट चार्जिंग के फीचर से लैस है.
यह भी पढ़ें