नई दिल्लीः क्या आप भी इन दिनों कार लेने का प्लान बना रहे हैं? अगर हां, तो इलेक्ट्रिक कार बेहतर विकल्प बन सकती हैं. इन दिनों लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक कारों की तरफ बढ़ रहा है. इसके कई कारण हैं. पहला ये प्रदूषण नहीं फैलातीं और पेट्रोल-डीजल के झंझट से मुक्ति मिल जाती है. आज आपको देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताएंगे. ये कारें आपके बजट में फिट बैठ सकती हैं और शानदार फीचर्स के साथ बाजार में उतारी गई हैं.
Tata Nexon EV
टाटा ने नेक्सॉन कार का इलेक्ट्रिक वैरिएंट देश में उतारा था. यह एसयूवी कार लोगों को काफी पसंद आ रही है. इसमें दमदार बैटरी है और लंबे सफर के बाद भी इस कार के इंजन का टेंपरेचर मेंटेन रहता है. इसकी बैटरी कैपेसिटी 30.2kWh है और एक बार फुल चार्ज होने पर यह करीब 300 किलोमीटर तक का सफर करा सकती है. यह कार काफी जल्दी चार्ज हो जाती है. इस कार की शुरुआती कीमत करीब 15 लाख रुपए है.
MG ZS EV
ब्रिटिश ब्रांड एमजी की यह कार प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल है. यह देश में सबसे ज्यादा पॉपुलर कारों में शुमार है. इस कार की बैटरी कैपेसिटी 44.5kWh है. एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार 340 किलोमीटर तक का सफर करा सकती है. यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस कार की शुरुआती कीमत करीब 21 लाख रुपए है.
Tata Tigor EV
टाटा की टियागो कार भी इलेक्ट्रिक वैरिएंट में उपलब्ध है. इसमें थ्री-फेस एसी इंडक्शन मोटर दी गई है. इस कार की डिजाइन काफी आकर्षक है. इसकी बैटरी कैपेसिटी 21.5kWh है और यह एक बार फुल चार्ज करने पर 142 किलोमीटर तक का सफर करा सकती है. इस कार की शुरुआती कीमत करीब 10 लाख रुपए है. यह कार कई कलर में उपलब्ध है.
Hyundai Kona Electric
हुंडई की यह इलेक्ट्रिक कार काफी एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है. इसमें परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर लगी हुई है, जो इसे दमदार कार बनाती है. यह कार 10 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है. इसकी बैटरी कैपेसिटी 39.2kWh है और एक बार फुल चार्ज करने पर यह 450 किलोमीटर तक का सफर करा सकती है. इस कार की शुरुआती कीमत करीब 24 लाख रुपए है.
जल्द ही भारत में लॉन्च होंगी ये शानदार कारें, जानिए कीमत और फीचर्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI