Cheapest Electric Cars: दुनिया के साथ-साथ भारत में भी अब इलेक्ट्रिक कारों की सेल में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है. इसकी वजह से दिग्गज कार निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक कार बनाने के साथ अपनी मौजूदा कारों को इलेक्ट्रिक कार में अपडेट भी कर रहीं हैं. जिनमें से कुछ हाई रेंज के कार हैं, तो कुछ कम रेंज की. हम यहां आपको 10 लाख के अंदर आने वाली इलेक्ट्रिक कारों की जानकारी देने जा रहे हैं.
पीएमवी EaSE
हाल ही में लॉन्च हुई, ये कार भारत में अब तक की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार है. सिर्फ एक वेरिएंट में लॉन्च हुई ये कार 2 सीटर है. इस कार की शुरुआती कीमत 4.79 लाख रूपये है, जिसे लिमिटेड ग्राहकों के लिए रखा गया था. आगे इस कीमत में बदलाव किया जा सकता है. इस कार में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 48 V क्षमता वाले लिथियम आयन बैटरी पैक का प्रयोग किया गया है. कंपनी के अनुसार फुल चार्ज होने पर ये कार, अलग-अलग मोड पर 120-200 km तक की रेंज देने में सक्षम है. फीचर्स के तौर पर इस इलेक्ट्रिक कार में आपको कीलेस एंट्री, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, रिमोट व्हीकल फंक्शन, डोर लॉक अनलॉक और एसी की सुविधा उपलब्ध है.
टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार
कंपनी ने इस कार को मार्किट में 4 ट्रिम्स (XE, XT, XZ+ and XZ+ Lux) में साथ पेश किया है. इसकी शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये से 11.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है. इस कार में दो बैटरी पैक दिए गए हैं. पहला 19.2kWh, जिस पर कार 250 किलोमीटर और दूसरा 24kWh की क्षमता वाला, जिस पर कार 315 किलोमीटर की रेंज देती है. इन दोनों को एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है, जो 61 PS की पावर और 110 NM का पीक टॉर्क प्रोडूस करता है. कंपनी ने इस कार में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर वाला हरमन साउंड सिस्टम, रेन सेन्सिंग वाइपर्स, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए हैं.
महिंद्रा ई वेरिटो
ये कार सेडान सेगमेंट की पहली इलेक्ट्रिक कार है. कंपनी ने इस कार में 288 Ah क्षमता वाले लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ, 72 V की इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा है. जो 41 PS की पावर और 91 NM का पीक टॉर्क प्रोडूस है. फूल चार्ज पर यह कार 120 km तक की रेंज देने में सक्षम है.
यह भी पढ़ें :- Road Accidents: इस एज ग्रुप के लोगों को वाहन चलाने में बरतनी चाहिए विशेष सावधानी, जानें क्या है वजह
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI