High Range Electric cars in India: भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री भी पेट्रोल डीजल के दामों की तरह बढ़ती नजर आ रही है. लेकिन इलेक्ट्रिक कार को खरीदने से पहले दिमाग में एक ही ख्याल आता है, कि ये एक बार चार्ज करने पर कितनी दूरी तय कर सकती है. लेकिन अब बाजार में ऐसी इलेक्ट्रिक कारें मौजूद हैं, जिन्हें बिना रेंज की चिंता किये, आसानी से लेकर कही भी निकला जा सकता है. आगे हम ऐसी ही कुछ गाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं. 


मर्सेडीज-बेंज ईक्यूएस 


ईक्यूएस मर्सेडीज-बेंज एस क्लास का इलेक्ट्रिक वर्जन है. जोकि दुनियां की सबसे लग्जरी गाड़ियों में से एक है. इसकी कीमत 1.55 करोड़ रुपए से लेकर 2.45 करोड़ रुपये तक है. अगर इसकी ड्राइविंग रेंज की बात करें तो सिंगल चार्ज पर इसे 677 तक चलाया जा सकता है. 




बीएमडब्ल्यू आई7  


बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की गाड़ियों में ये कार ऑल इलेक्ट्रिक सेटअप के साथ मौजूद है. ये कार अपने 101.7 kWh लिथियम आयन बैटरी पावर पैक के साथ, 544 bhp की मैक्सिमम पावर और 745 NM का पीक टॉर्क देने में सक्षम है. सिंगल चार्ज पर ये कार 591 किमी से 625 किमी तक की सैर करने में सक्षम है. 




बीएमडब्ल्यू आई4 


बीएमडब्ल्यू की तरफ से भारत में लॉन्च की गयी, ये दूसरी इलेक्ट्रिक कार है. इसमें 83.9 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है, जो इस कार को 340bhp की पावर और 430NM की पावर देने में सक्षम है. ये कार सिंगल चार्ज पर 590 किमी तक की दूरी तय कर सकती है और इसकी कीमत 73.90 लाख रुपए से 77.50 लाख रुपए तक है. 




किआ ईवी6 


ये कार किआ की भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार है, इसे हुंडई ग्रुप के जीएमपी प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है. इसलिए ईवी6 और हुंडई आयोनिक को भाई भाई कहा जाता है. पूरी तरह से इम्पोर्टेड होने के कारन ईवी6 की कीमत 60.95 लाख रुपए से लेकर 65.95 लाख रुपए तक है. कंपनी अपनी इस कार के लिए 528 किमी तक की रेंज का दावा करती है. 




यह भी पढ़ें- High Safety Rating Cars: केवल अच्छी सेफ्टी रेटिंग के भरोसे गाड़ी चला रहे हैं, तो मत चलाइये! वजह आपके होश उड़ा देगी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI