जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होंगी ये इलेक्ट्रिक कारें, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे
देश और दुनिया में इलेक्ट्रिक कारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में अधिकतर कार निर्माता कंपनियां ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारों को बाजार में उतारने की कोशिश में लगी हुई हैं.

नई दिल्ली: आज पूरा विश्व प्रदूषण की गंभीर समस्या से जूझ रहा है. ऐसे में दुनियाभर में लोग इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख कर रहे हैं. भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन तेजी से बढ़ रहा है. आज आपको कुछ ऐसी इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती हैं. यह सभी कारें सुपर लग्जरी होंगी और इनकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे. बेहतरीन डिजाइन वाली ये कारें कई बेहतरीन फीचर्स से लैस होंगी.
BMW i3
लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू अगले कुछ महीनों में अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार BMW i3 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यह कार बेहद अट्रैक्टिव डिजाइन और एडवांस फीचर्स से लैस होगी. इसका इंटीरियर और एक्सटीरियर सुपर लग्जरी होगा. इलेक्ट्रिक कार की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.
Tesla Model 3
दुनियाभर में अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक कारों के लिए मशहूर कंपनी टेस्ला की नजर भी अब भारतीय बाजार पर है. जल्द ही टेस्ला अपनी Tesla Model 3 कार को भारत में लॉन्च करेगी. यह कार बेहतरीन बैटरी बैकअप के साथ बाजार में उतारी जाएगी. टेस्ला की इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत करीब 60 लाख रुपये होने का अनुमान है.
Audi e-tron
लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी भी इलेक्ट्रिक कारों के मामले में काफी आगे है. ऑडी की Audi e-tron कार जून 2021 में भारतीय बाजार में लॉन्च होने का अनुमान है. जानकारों की मानें तो यह कार बेहतरीन डिजाइन और जबरदस्त बैटरी बैकअप वाली होगी. इसका इंटीरियर और एक्सपीरियर बेहद शानदार होगा. इस कार की कीमत करीब 1.50 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.
यह भी पढ़ेंः कम बजट में मिल रही हैं ये शानदार कारें, जानिए फीचर्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

