Top Selling Electric Scooters: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में इन पांच कंपनियों की चलती है दादागिरी, बिकते हैं सबसे ज्यादा स्कूटर्स
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस मोटर्स, एथर एनर्जी, एम्पीयर और हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स सबसे ज्यादा लोगों की पसंद बने हुए है. लगभग 80% प्रतिशत मार्केट पर इन्ही का कब्जा है.
Electric Scooters: देश में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लगातार ग्रोथ देखने को मिल रही है और इसी के चलते इस सेगमेंट में लगभग 50 के आसपास कंपनियां काम कर रही है, जिसमें ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी, टीवीएस मोटर्स, हीरो इलेक्ट्रिक, चेतक, ओकिनावा, ओकाया, बजाज ऑटो, काइनेटिक ग्रीन जैसी तमाम कंपनियां शामिल हैं. कुछ कंपनियां की धाक मार्केट में पहले से ही जमी हुई है, तो कुछ इसके लिए मेहनत कर रही हैं. आगे हम इसके बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं.
ओला है सबसे आगे
इलेक्ट्रिक मार्केट में सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाली कंपनी में ओला कई महीनों से शीर्ष स्थान पर काबिज है. पिछले महीने (फरवरी 2023) में कंपनी ने 17,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री है. मार्केट में इतनी कंपनियां होने के बाबजूद ज्यादातर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ग्राहक पांच कंपनियों के स्कूटर्स खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
सबसे ज्यादा डिमांड वाले पांच स्कूटर्स
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस मोटर्स, एथर एनर्जी, एम्पीयर और हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स सबसे ज्यादा लोगों की पसंद बने हुए है. लगभग 80% प्रतिशत मार्केट पर इन्ही का कब्जा है, जिसमें 26.9 प्रतिशत बिक्री के साथ ओला सबसे ऊपर है. इसके बाद टीवीएस मोटर्स 19.2 प्रतिशत, एथर एनर्जी 15.2 प्रतिशत, एम्पीयर 8.8 प्रतिशत और हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री 8.9 प्रतिशत है.
फरवरी 2023 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री
पिछले महीने बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की संख्या की बात की जाये तो, ओला ने सबसे ज्यादा 17,612 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की. इसके बाद दूसरे नंबर पर टीवीएस ने 12,573 की, तीसरे नंबर पर एथर एनर्जी ने 9,949 स्कूटर्स की, चौथे नंबर पर एम्पीयर ने 5,839 की और पांचवे नंबर पर हीरो ने 5,806 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रहीं. वहीं ओकिनावा, चेतक, ओकया, बजाज और काइनेटिक ग्रीन के स्कूटर्स बिक्री के मामले में टॉप 10 की लिस्ट में शामिल रहे.