Electric Scooters: बाजार में इलेक्ट्रिक कारों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक स्कूटरों की भी डिमांड बढ़ी है. लोग डेली यूज के लिए अब इलेक्ट्रिक स्कूटरों का चयन कर रहे हैं. ऐसे में पहले के स्कूटरों में कम बूट स्पेस मिलता था. लेकिन अब कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटरों में ज्यादा बूट स्पेस प्रदान कर रही हैं जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है. आइए जानते हैं ऐसे ही ज्यादा बूट स्पेस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में.
TVS iQube
टीवीएस मोटर्स का इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब बाजार में काफी पसंद किया जाता है. इस स्कूटर के दो वेरिएंट को कंपनी ने बाजार में उतारा था. पहले इस स्कूटर को 17 लीटर के बूट स्पेस के साथ लॉन्च किया गया था.
लेकिन उसके बाद कंपनी ने अब इस स्कूटर के सारे वेरिएंट्स में 32 लीटर का बूट स्पेस प्रदान कराया है. वहीं यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज पर करीब 100 किमी की रेंज प्रदान करता है. इस स्कूटर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.13 लाख रुपये है.
Ola S1 Gen 2
ओला इलेक्ट्रिक ने भी भारतीय बाजार में अपनी पकड़ को काफी तेजी से मजबूत किया है. ओला एस 1 जेन 2 कंपनी का बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर माना जाता है. इस स्कूटर में 34 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. हालांकि जेन 1 में यह बूट स्पेस करीब 36 लीटर का था. वहीं यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज होने पर करीब 195 किमी की रेंज प्रदान करता है. वहीं इसमें 120 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी दी गई है. जेन 2 ओला एस 1 की एक्स शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये है.
River Indie
रिवर इंडी भी बाजार में एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में सामने आया है. इस स्कूटर में 43 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया जाता है. वहीं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज पर करीब 120 किमी की रेंज प्रदान करता है. इतना ही नहीं इस स्कूटर में 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी प्रदान कराई गई है. रिवर इंडी की एक्स शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपये हैं.
यह भी पढ़ें: Mercedes-Benz EQB Facelift: नए अवतार में आई मर्सिडीज-बेंज की ये धांसू कार, 535 किमी की है रेंज
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI