Electric Scooters: इन जबरदस्त पावर रेंज वाले स्कूटर्स में मिलते हैं खास फीचर, देखें डिटेल्स
Find My Ride Feature: इन स्कूटर्स में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए, इन स्कूटर्स में जीपीएस ट्रैकर के साथ फाइंड माय राइड फीचर भी दिया गया है.
![Electric Scooters: इन जबरदस्त पावर रेंज वाले स्कूटर्स में मिलते हैं खास फीचर, देखें डिटेल्स These electric scooters have new riding feature called find my ride check the details Electric Scooters: इन जबरदस्त पावर रेंज वाले स्कूटर्स में मिलते हैं खास फीचर, देखें डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/23/527da00af628dfc8cce8a8a5f3622cfb1669199143638551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
iVoomi s1 electric scooter: अब टेक्नोलॉजी का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. चाहे वो कोई भी इलेक्ट्रिक आइटम हो. आये दिन आने वाले नए-नए फीचर में कुछ बढ़े काम के होते हैं. जैसे इन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में 'फाइंड माय राइड' फीचर्स से लैस है. आइये आपको इन स्कूटर्स की विस्तार से जानकारी देते हैं.
आईवूमि एस1 240 इलेक्ट्रिक स्कूटर
iVoomi S1 240 टॉप स्पेक वर्जन है. इस स्कूटर में 4.2 kWh का ट्विन बैटरी पैक दिया जाता है. साथ ही इसमें 2.5 kW की इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया गया है, जो 33 बीएचपी की पावर प्रोड्यूस करने की क्षमता रखती है. इसके अलावा साथ में दूसरा 1.5 kW का दूसरा इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया जाता है, जो 80km की IDC रेंज के साथ उपलब्ध है. कंपनी के दावे के अनुसार इस स्कूटर की पावर रेंज 240km तक की है.
S1 80 इलेक्ट्रिक स्कूटर
यह कंपनी का एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन राइडिंग मोड्स इको, राइडर, स्पोर्ट का विकल्प मिलता है. साथ ही इन स्कूटर्स में मिलने वाले कलर्स की बात करें तो, पीकॉक ब्लू, नाईट मैरून, डस्की ब्लैक कलर विकल्प मौजूद हैं. वहीं इन स्कूटर्स में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए, इन स्कूटर्स में जीपीएस ट्रैकर के साथ फाइंड माय राइड फीचर भी दिया गया है.
S1 80 के पावर पैक की बात करें तो, इस स्कूटर में कंपनी 1.5 kWh का बैटरी पैक के साथ हब माउंटेड 2.5 kW का मोटर का प्रयोग किया गया है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा है और एक बार फुल चार्ज करने पर यह 80 किलोमीटर की (IDC) रेंज देने में सक्षम है.
अन्य ई-स्कूटर्स
अगर आपके लिए ये विकल्प कुछ ज्यादा मायने नहीं रखता, तो आप अन्य कंपनियों के ई स्कूटर भी देख सकते है. जिनमें विकल्प के तौर पर एथर, हीरो, बजाज, ओला, टीवीएस, ओकिनावा जैसी कई कंपनियां मौजूद हैं. जिनमें सभी रेंज के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स शामिल हैं.
यह भी पढ़ें-
Car Modification: महिंद्रा थार को बनाने चले थे 'हाहाकार', कोर्ट ने सुना दी छह महीने की जेल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)