Electric Scooters: अगर आप भी पेट्रोल स्कूटर से किनारा कर इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का मन बना रहे हैं. तो हम आपको ऐसे स्कूटर की जानकारी देने जा रहे हैं जो जल्दी ही मार्केट में दिख सकते हैं.


एलएमएल स्टार


दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी जल्द ही अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर एलएमएल स्टार को जल्दी ही लॉन्च कर सकती है. देश में हाल ही में हुए ऑटो एक्सपो में इस स्कूटर को शोकेस किया जा चुका है. सिंगल चार्ज में इस स्कूटर की पावर रेंज 100 तक की होगी और इसकी शुरुआती कीमत लगभग एक लाख रुपये रखी जा सकती है.


टीवीएस क्रियोन


टीवीएस के एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है. कंपनी इसे जल्द ही मार्केट में लॉन्च कर सकती है. इसकी शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये से ऊपर रखी जा सकती है. जानकारी के मुताबिक, ये स्कूटर अनवील्ड किये जा चुके क्रियोन इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बेस्ड हो सकता है.


यामाहा निओ इलेक्ट्रिक स्कूटर


यामाहा अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर से इस सेगमेंट में कदम रखने जा रही है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी इसे दूसरी छमाही में पेश कर सकती है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 40 किमी/घंटा हो सकती है. वहीं सिंगल चार्ज पर ये 60 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा. इसकी कीमत 90,000 रुपये के आस-पास रखी जा सकती है.


हीरो इलेक्ट्रिक एई-29


हीरो भी जल्दी ही 729Ah बैटरी पैक के साथ अपना एक इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतार सकती है. सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 80 किलोमीटर तक की होगी और इसकी टॉप स्पीड 55 किमी/घंटा की होगी. वहीं इसकी शुरुआती कीमत लगभग 88,000 रुपये के आस-पास रखी जा सकती है.


बीएमडब्ल्यू सीई 04


एक इवेंट के समय बीएमडब्ल्यू अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश कर चुकी है. इस स्कूटर को भारत के बाजार को ध्यान में रखकर तैयार किया है. इस स्कूटर को साल के आखिर तक बाजार में देख जा सकता है. 85kWh लिथियम आयन बैटरी पैक से लैस ये स्कूटर 130 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगा.


यह भी पढ़ें- Sales Report: रॉयल इनफील्ड की बिक्री में आई गिरावट, लेकिन धड़ल्ले से बिकीं ये बाइक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI