Base Model of Car: कार का बेस मॉडल सस्ता होता है और आसानी से आपके बजट में फिट हो जाता है. इसलिए कई लोग कार का बेस मॉडल खरीदने का विकल्प चुनते हैं.  हालांकि बेस मॉडल खरीदने से पहले कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है. अधिकांश लोग यह नहीं जानते हैं कि कार के बेस मॉडल में कुछ जरूरी फीचर्स नहीं मिलते हैं. हम आपको इन फीचर्स के बारे में बता रहे हैं.


इलेक्ट्रिक विंडो



  • यूं तो इलेक्ट्रिक विंडो अब अधिकांश कारों में में एक कॉमन फीचर बन गया है. लेकिन ज्यादातर कारों के बेस मॉडल में इलेक्ट्रिक विंडो नहीं मिलता.

  • अधिकांश कारों के बेस मॉडल में मैनुअली विंडो ओपन करने के लिए एक लीवर दिया जाता है जिसे हाथ से घुमाना पड़ता है.


अलॉय व्हील्स



  • अधिकांश कारों का बेस मॉडल खरीदने पर आपको कार में अलॉय व्हील्स नहीं मिलेंगे.

  • कार कंपनियां अलॉय व्हील्स ऑफर नहीं करतीं क्योंकि ये थोड़े महंगे होते हैं. ऐसे में कीमत ज्यादा न हो जाए इसलिए अलॉय व्हील्स ज्यादातर कारों के बेस मॉडल में नहीं मिलते.


इंफोटेनमेंट सिस्टम



  • बेस मॉडल में ग्राहकों को इंफोटेनमेंट सिस्टम भी ऑफर मिलता है.

  • इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाने से कार की कॉस्ट 20,000 से 50,000 रुपये तक बढ़ जाती है.

  • यही वजह है कि कार कंपनियां बेस मॉडल को इंफोटेनमेंट सिस्टम के बिना बेचती हैं.


सेंट्रल लॉकिंग



  • अधिकांश कारों के बेस मॉडल में इस फीचर को ऑफर नहीं किया जाता है.

  • इसके नहीं होने से आप अपनी कार के सभी डोर्स को रिमोट की मदद से नहीं लॉक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


सड़क दुर्घटना से बचे रहना चाहते हैं तो ड्राइविंग करते वक्त ये 5 बातें हमेशा रखें ध्यान


Mahindra Price Hike: मारुति सुजुकी के बाद अब महिंद्रा की कारें भी हुईं महंगी, जानें किस मॉडल की कितनी कीमत बढ़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI