एक लाख रुपए तक की कीमत में मिल रहे हैं ये शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए फीचर्स
देश में पेट्रोल की बढ़ती कीमतें और प्रदूषण को देखते हुए तमाम लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को अपना रहे हैं. सभी कंपनियां ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने की कोशिश कर रही हैं.
नई दिल्ली: आज आपको कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस वक्त भारत में काफी पसंद किए जा रहे हैं. आप इन्हें बैटरी फुल होने पर 70 किलोमीटर तक आसानी से चला सकते हैं. यह कई एडवांस फीचर से लैस हैं और आपके सफर को आरामदायक बना सकते हैं. यह स्कूटर पेट्रोल का खर्चा बचाने के अलावा पर्यावरण के लिए भी काफी बढ़िया साबित होते हैं. बाजार में कई कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं.
HERO ELECTRIC DASH
हीरो के इलेक्ट्रिक डैश स्कूटर की कीमत करीब 65,000 रुपए है. यह स्कूटर जबरदस्त बैटरी बैकअप के साथ बाजार में उतारा गया है. कंपनी की माने तो एक बार फुल चार्ज करने पर यह स्कूटर आपको 60 किलोमीटर का सफर करा सकता है. फीचर्स की बात करें तो इसमें एलइडी हेडलैंप, रिमोट बूट ओपनिंग, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे शानदार फीचर्स हैं. इसकी डिजाइन भी बहुत अट्रैक्टिव है.
OKINAVA I-PRAISE
ओकिनावा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप करीब 1.15 लाख रुपए में खरीद सकते हैं. इस स्कूटर में 3.3 kWh की बैटरी है, जो 4 घंटे में फुल चार्ज होकर 160 किलोमीटर तक का सफर करा सकती है. खास बात यह है कि इस स्कूटर को एक मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए मॉनिटर किया जा सकता है. इसको आप अपने स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं.
TVS IQUBE
टीवीएस आईक्यूब शानदार फीचर्स से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकी कीमत करीब 1.15 लाख रुपए है. जबरदस्त बैटरी बैकअप वाले स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर आप करीब 75 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं. इसमें 4.5 kWh की दमदार बैटरी दी गई है. इसका इंजन लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है.