(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पेट्रोल-डीजल के प्राइस से हैं परेशान? ये सस्ती CNG कारें हैं बेस्ट ऑप्शन
पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के बीच आप सीएनजी कारों का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं पांच सस्ती सीएनजी कारें जो आपकी पसंद बन सकती हैं.
नई दिल्ली: देश में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में कार चालक दूसरे ऑप्शन की तलाश है. पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों के बाद सीएनजी कारें आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकती है. हम आपको बताएंगे उन सस्ती सीएनजी कारों के बारे में जिन्हें आप खरीदने पर विचार कर सकते हैं.
Maruti Suzuki Alto CNG
मारुति सुजुकी के पास इस समय CNG कारों की एक लम्बी लिस्ट है, जिसमें Alto CNG सबसे सस्ती और किफायती कार है. Alto CNG के दो वेरियंट- LXI और LXI (O) में CNG के ऑप्शन मिलते हैं. इसमें 796cc का इंजन लगा है जो CNG वेरियंट 40 bhp का पावर और 60 Nm टॉर्क देता है.ऑल्टो CNG का माइलेज 32.99 km/kg है. Alto CNG की कीमत 4.32 लाख और 4.36 लाख रुपये है. मारुति ने इस मॉडल में डुअल इंडीपेंडेट ईसीयू और इंटेलीजेंट इग्निगेशन सिस्टम लगाया है.यह कार माइक्रो स्विच के साथ आती है, जिससे CNG भरने के दौरान गाड़ी स्टार्ट नहीं होती.
Maruti WagaonR CNG
मारुति सुजुकी की सबसे लोकप्रिय कार Wagon-R भी CNG ऑप्शन के साथ आती है. इसमें भी दो वेरियंट- LXI और LXI (O) मिलते हैं, इनकी कीमत 5.25 लाख और 5.32 लाख रुपये है. WagaonR CNG का माइलेज 32.52 km/kg है. इस कार में 998cc का पेट्रोल इंजन लगा है जो 43.5kW की पावर और 78Nm टॉर्क देता है. इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स लगे हैं.
Hyundai Santro CNG
Hyundai ने भी अपनी Santro कार को CNG में बाजार में उतारा है. इसमें 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 58 bhp का पावर और 84 Nm टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है. Santro CNG का माइलेज 30.5 km/kg है. Santro के दो वेरियंट- Magna और Sportz में आपको CNG किट मिलेगी, जिनकी कीमत 5.84 लाख और 6.20 लाख रुपये है. Santro में स्पेस काफी अच्छा है और इसके ड्राइव करना भी आसान रहता है.
Maruti Suzuki S-Presso S-CNG
मारुति सुजुकी ने S-Presso S-CNG BS6 में 1.0 लीटर का तीन सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है. कंपनी के मुताबिक इसकी माइलेज 31.2 km/kg है. लेकिन अभी इसकी पावर और टॉर्क के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है., मौजूदा पेट्रोल वेरिएंट में 67 bhp पावर और 90NM का टॉर्क मिलता है, इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है.
फीचर्स की बात करें तो कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, एयर बैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, साइड बॉडी क्लैडिंग और पावर स्टीयरिंग, डिजिटल स्पीडोमीटर, और एसी जैसे फीचर्स मिलेंगे. एस-प्रेसो सीएनजी मॉडल कीमत 4.84 लाख रुपये से शुरू होती है.
Maruti Suzuki Celerio CNG
इस लिस्ट में मारुति सुजुकी की एक और सस्ती सीएनजी कार शामिल है. मारुति सुजुकी सिलेरियो सीएनजी में 998cc का इंजन दिया गया है, जो 60 PS की पावर और 78 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी शुरुआती कीमत 5.30 लाख रुपये है. ये कार 31.76 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है.
ये भी पढ़ें
MG Hector Plus वेबसाइट पर हुई लिस्ट, जुलाई में देगी दस्तक Hero Xtreme 160R भारत में हुई लॉन्च, शुरूआती कीमत 99,950 रुपये