भारतीय ऑटो बाजार में धूम मचाने आ रही हैं ये पांच SUV, दमदार इंजन के साथ मिलेगी लंबी फीचर्स लिस्ट
फेस्टिव सीजन से पहले भारतीय ऑटो बाजार में कई एसयूवी दस्तक देने जा रही हैं. इसमें टाटा पंच से लेकर महिंद्रा एक्सयूवी 700 तक शामिल हैं. आइए इन सभी के बारे में डिटेल से जानते हैं.
भारत में सबसे ज्यादा जिस सेगमेंट की कारों को पसंद किया जा रहा है वह है SUV. पिछले कुछ समय में इनकी मांग में भारी बढ़ोतरी हुई है. यही वजह है कि कार निर्माता कंपनियां भी बढ़ती डिमांड को देखते हुए अपनी नई एसयूवी बाजार में लेकर आ रही हैं. आने वाले दिनों में कई शानदार एसयूवी भारतीय ऑटो बाजार में लॉन्च होने जा रही हैं. आइए जानते हैं अपकमिंग SUVs के बारे में.
Tata Punch
पिछले कुछ समय से टाटा पंच की चर्चाएं ऑटो बाजार में काफी तेजी हो गई हैं. टाटा की इस मिनी एसयूवी में 16 इंच के अलॉय व्हील, 7 इंच की टच स्क्रीन, हरमन साउंड सिस्टम के साथ कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. वहीं इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल के दो इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं. माना जा रहा है कि कंपनी इस छोटी एसयूवी को 4.5 लाख रुपये की कीमत के साथ बाजार में उतार सकती है.
Mahindra XUV700
महिंद्रा की इस धांसू और एडवांस फीचर्स से लैस एसयूवी XUV700 को हाल ही में पेश किया गया था. वहीं अब खबरें हैं कि ये एसयूवी दो अक्टूबर को भारत में लॉन्च की जाएगी. ये एसयूवी 5 और 7 सीट कॉन्फ़िगरेशन के साथ आएगी. इसमें ग्राहकों को दो इंजन ऑप्शंस मिलेंगे, जिसमें एक 200HP 2.0L mStallion टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 185HP 2.2L mHawk ऑयल बर्नर इंजन होगा. साथ ही ये दो ट्रांसमिशन में अवेलेबल होगी, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल है. Mahindra XUV700 कई वेरिएंट्स में लॉन्च की जाएगी. इस दमदार एसयूवी की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है.
MG Astor
अपकमिंग एसयूवी में MG Astor का नाम भी शामिल है. ZS EV के मुकाबले ये कार अलग होगी. इसके फ्रंट फेस पर रीडिजाइन किए गए हेडलैंप, एक रिवाइज्ड बम्पर, एक नया ग्रिल और एक नया अलॉय व्हील देखने को मिलेंगे. MG Astor एसयूवी AI-पावर्ड टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च की जाएगी. इसमें एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट जैसे कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे.
Volkswagen Taigun
Volkswagen Taigun भी आपको जल्द ही सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी. ये एसयूवी 23 सितंबर को लॉन्च होने जा रही है. कंपनी इसे दो इंजन ऑप्शंस के साथ बाजार में उतारेगीस जिसमें 1.0L TSI और 1.5L TSI इंजन ऑप्शंस होंगे. माना जा रहा है कि कार की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है.
2021 Force Gurkha
इस दमदार एसयूवी का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. लेकिन अब ये एसयूवी भी लॉन्च होने जा रही है. नई Force Gurkha जल्द ही डीलरशिप्स पर पहुंच सकती है. इसमें 2.2L का इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 140 PS की पावर और 350Nm का टार्क जनरेट करेगा. फोर्स गुर्खा में फ्रेश एस्थेटिक्स, शानदार केबिन देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें
Nissan की इस सबकॉम्पैक्ट SUV को ग्राहकों का मिल रहा खूब प्यार, 60 हजार के पार पहुंची बुकिंग
Maruti Suzuki का अगस्त में 8 फीसदी तक प्रोडक्शन घटा, जानें क्या रही बड़ी वजह