नई दिल्ली: कार के शौकीन लोगों को जिन कारों का लंबे समय से इंतजार था, वो कारें इस हफ्ते लॉन्च होने जा रही हैं. इन कारों में ऑडी, एमजी, हुंडई और होंडा जैसी कंपनियों की कारें शामिल हैं. तो आइए जानतें हैं इस हफ्ते कौन-कौन सी कारें मार्केट में दस्तक देंगी.


Audi RS7 Sportback


Audi लवर्स के लिए कंपनी 16 जुलाई को RS7 Sportback लॉन्च करने जा रही है. कंपनी इसे 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारेगी, जो 591 bhp की पावर और 800 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है. इस कार की खासियत ये है कि ये सिर्फ 3.6 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. ऑडी की इस कार में 21 इंच टायर, 22 इंच ऑप्शनल टायर, बड़ी ग्रिल, बड़ा एयरडैम, वर्चुअल कॉकपिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ड्यूल-टचस्क्रीन सेटअप जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस कार की कीमत 1.8 करोड़ रुपये के करीब मानी जा रही है.


MG Hector Plus


अगले हफ्ते लॉन्च होने वाली कारों की लिस्ट में MG Hector Plus का नाम भी शामिल है. एमजी की इस पहली 6-सीटर एसयूवी कार को 13 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. वहीं कार की बुकिंग छह जुलाई से ही शुरू की जा चुकी है. आप एमजी की इस कार को सिर्फ 50 हजार रुपये देकर कंपनी की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं. MG Hector Plus में तीन लाइन में 6-सीट्स दी गई हैं, जिनमें दूसरी लाइन में दो कैप्टन सीट्स शामिल हैं. इंजन की बात करें तो इसमें तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 2-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन शामिल है.


Hyundai Tucson Facelift


इस हफ्ते हुंडई भी अपनी टूसॉन एसयूवी का फेसलिफ्ट को लॉन्च करने जा रही है. इस कार को कंपनी 14 जुलाई को लॉन्च करेगी. टूसॉन फेसलिफ्ट पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में लॉन्च की जाएगी. इनमें 150hp पावर वाला 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन और 182hp पावर वाला 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन शामिल है. डिजाइन के मामले में ये कार लगभग पुराने मॉडल की ही तरह है.


नई Honda City


होंडा सिटी के चाहने वालों के लिए भी ये हफ्ता खास होने वाला है. जिस नई होंडा सिटी का लंबे समय से इंतजार था वो 15 जुलाई को लॉन्च होने जा रही है. न्यू-जेनरेशन सिटी 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ मार्केट में दस्तक देने जा रही है. इसका पेट्रोल इंजन 121bhp की पावर और डीजल इंजन 100bhp की पावर देता है. इसमें पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन भी दिया गया है. नई होंडा सिटी अलेक्सा रिमोट, G-मीटर के साथ नया 7-इंच एचडी फुल कलर टीएफटी मीटर, एजिल हैंडलिंग असिस्ट, वीइकल स्टैबिलिटी असिस्ट और लेन वॉच कैमरा जैसे फीचर्स से लैस है.


ये भी पढ़ें


अब CNG वेरिएंट में लॉन्च होगी Toyota की ये पॉपुलर कार, जानें- क्या होगी कीमत?

Maruti Suzuki ने रेल के जरिए भेजीं 6 लाख से ज्यादा कारें, बचाया इतने करोड़ लीटर फ्यूल

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI