नई दिल्ली: कोरोना महामारी की वजह से साल 2020 में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित हुई. कई कंपनियों ने महामारी की वजह से अपनी कारों को भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं कर पाया. अब धीरे-धीरे ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री दोबारा पटरी पर लौट रही है. आज आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 20 लाख रुपए तक है. यह कार्य एडवांस टेक्नोलॉजी और बेहतरीन फीचर्स के साथ बाजार में लॉन्च की गई हैं.
Hyundai Creta
हुंडई की यह 5 सीटर कार बेहद शानदार है. इस कार में 1497 CC का दमदार इंजन दिया गया है. यह कार करीब 16 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 10-17 लाख रुपए है. कई वैरिएंट में यह बाजार में उपलब्ध है.
Kia Seltos
किआ की यह कार बेहतरीन डिजाइन के साथ बाजार में उतारी गई है. इस 5 सीटर कार में 1493 CC का इंजन दिया गया है. यह कार करीब 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 10-17 लाख रुपए है.
Mahindra Scorpio
महिंद्रा की स्कॉर्पियो कार को देश में काफी पसंद किया जाता है. ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी इलाकों तक इस कार का काफी क्रेज देखा जा सकता है. यह कार 7 सीटर है और इसमें 2179 CC का बेहतरीन इंजन दिया गया है. यह कार कई कलर वैरीऐंट के साथ बाजार में उपलब्ध है.
MG Hector
यह कार एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित है और कई सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च की गई है. इसका इंटीरियर और डिजाइन बहुत शानदार है. इस 5 सीटर कार में 1956 CC का इंजन दिया गया है. इस कार की कीमत 12-18 लाख रुपए है.
कार चलाते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, तो मिलेगा बेहतर माइलेज
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI