अगले हफ्ते लॉन्च होंगी ये शानदार कारें, जानिए फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल?
सितंबर में कार कंपनियों में कड़ा कम्पटीशन देखने को मिलेगा. सभी कंपनिया अपने शानदार मॉडल्स बाजार में उतार रही हैं. अब देखना होगा कि लोगों को कौन सी कार सबसे ज्यादा पसंद आती है.
कोरोना महामारी की वजह से ठप पड़े ऑटो सेक्टर में इन दिनों बहार आई है. त्योहार के सीजन को देखते हुए कई कार कंपनियां अपने बेहतरीन मॉडल मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही हैं. अगले हफ्ते दो नई कार भारत में लॉन्च होने जा रही है, जिनमें Kia Sonet और Skoda Rapid शामिल हैं.
कंपनी की तरफ से कहा गया है कि स्कोडा रैपिड, 17 सितंबर को लॉन्च होगी जबकि 18 सितंबर को किआ सॉनेट को लॉन्च किया जाएगा. वहीं जल्द ही Toyota कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अपनी नई कार Urban Cruiser को लॉन्च करने की तैयारी में है. इन सभी मॉडल्स की बुकिंग शुरु हो चुकी है. आइये जानते हैं इन कार में क्या खास होगा.
क्यों खास है किआ सॉनेट
किआ सॉनेट कार का लोग काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं. इस कार को भारत में ही मैन्युफैक्चर किया गया है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि किआ सॉनेट ऐसी पहली कार होगी जिसमें एयर प्यूरिफायर के साथ वायरस प्रोटेक्शन और एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं. कोरोना के वक्त में सोनेट का एयर प्यूरीफायर आपको वायरस से सुरक्षा देगा. कंपनी ने इसे एक कनेक्टेड कार के तौर पर पेश किया है. किआ सॉनेट को खास बनाते हैं इसके शानदार फीचर्स जिसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम दिया गया है. इस कार में Bose का 7 स्पीकर सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं. आप इस कार को स्मार्टवॉच से भी कनेक्ट कर सकते हैं. इस कार में आपको दो पेट्रोल इंजन विकल्प 1.2 लीटर और 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई मिल रहे हैं. डीजल इंजन विकल्प 1.5 लीटर टर्बो होगा. ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड ऑटोमेटिक और 7 स्पीड DCT मिलेगा. साथ में 6 स्पीड IMT ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी भी मिलेगी. इंटलीजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (IMT), मैनुअल शिफ्ट लीवर के कंट्रोल से क्लचलेस गियर शिफ्टिंग उपलब्ध कराता है. डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा, जो कि फर्स्ट इन क्लास फीचर है.
किआ से पहले लॉन्च होगी स्कोडा रैपिड
मार्केट में किआ सॉनेट से पहले स्कोडा रैपिड लॉन्च होगी. कार को पांच ट्रिम्स - राइडर प्लस, ओनेक्स, स्टाइल, मोंटे कार्लो और एम्बिशन में पेश किया जाएगा. इस कार में आपको 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. यह कार मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन में आपको मिलेगी. स्कोडा रैपिड का इंजन 109bhp पावर और 175Nm टॉर्क जेनेरेट करता है. कंपनी का कहना है कि यह कार 16.20kmpl का माइलेज देगी. हालांकि अभी कंपनी की ओर से कार की कीमत नहीं बताई गई है.
जल्द लॉन्च होगी टोयोटा अर्बन क्रूजर
अगर आप टोयोटा की कार खरीदना चाहते हैं तो 21 अगस्त को टोयोटा अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार अर्बन क्रूजर को लॉन्च करेगी. कंपनी की ओर से प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी हैं. कंपनी की ओर से खास ऑफर भी दिया जा रहा है जिसमें आपको 2 साल का फ्री मेंटनेंस भी मिलेगा. टोयोटा इस दौरान 3 साल और 1 लाख किमी की वांरटी भी दे रही है जिसे आप बढ़ा भी सकते हैं. यह कार 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन होंगे. यह एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, स्मार्टफोन-आधारित नेविगेशन जैसी कई स्पेशल फीचर्स कार को खास बनाते हैं.