नई दिल्ली: लॉकडाउन के बाद बिक्री की धीमी पड़ी रफ्तार को गति देने के लिए कार कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए कई स्कीम दे रही हैं. वहीं बात करें अगर मारुति सुजुकी की तो कंपनी भी अपने कस्टमर्स के लिए एक शानदार स्कीम लेकर आई है. कंपनी ने इस स्कीम का मारुति सुजुकी रिवार्ड्स नाम रखा है.


मारुति सुजुकी की इस स्कीम का लाभ Arena, Nexa और True Value आउटलेट्स से पैसेंजर व्हीकर खरीदने पर मिलेगा. कंपनी की ये स्कीम एक्सट्रा रिवॉर्ड और बेनिफिट्स देकर कस्टमर्स को कंपनी के प्रॉडक्ट और सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करती है.


मारुति सुजुकी की इस स्कीम के तहत कस्टमर्स कंपनी की अतिरिक्त कार, मारुति इंश्योरेंस या एसेसरीज खरीदने पर रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाएंगे और मारुति की अधिकृत डीलरशिप पर कार की सर्विस कराने या फिर मारुति के लिए कस्टमर्स लाने पर भी रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे. कंपनी हर खरीदारी, सर्विस और रेफरल के साथ रिवॉर्ड पॉइंट बढ़ाती जाएगी.


रिवॉर्ड पॉइंट को कैसे करें यूज?


मारुति सुजुकी रिवॉर्ड्स स्कीम के तहत मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट का यूज कार की सर्विस कराने, एसेसरीज खरीदने, जेन्यूइन पार्ट्स, एक्सटेंडेड वॉरंटी और इंश्योरेंस खरीदने के लिए कर सकते हैं. साथ ही साथ रिवॉर्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल मारुति के ड्राइविंग स्कूल में एडमिशन लेने के लिए भी किया जा सकता है.


चार कैटेगरी में होंगे कस्टमर


मारुति सुजुकी ने इस स्कीम को टियर सिस्टम में लॉन्च किया है, जो कस्टमर्स के ट्रांजैक्शन बेसिस पर होगा. इस स्कीम में कस्टमर्स को चार कैटेगरी में रखा जाएगा. इनमें मेंबर, सिल्वर, गोल्ड और प्लैटिनम शामिल हैं. हायर कैटेगरी वाले ग्राहक स्पेशल बेनिफिट्स का लाभ उठा पाएंगे.


कंपनी ने कहा है कि वह अपने कस्टमर्स को ब्रैंड के साथ उनके इंटरैक्शन के बेस पर 'बैज' भी देगी, जिससे उन्हें एक्सक्लूसिव इवेंट्स और ऑफर का फायदा उठाने का मौका मिल सकेगा. इस स्कीम को इनरोल करने के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर nexa पर विजिट कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Hyundai Alcazar के नाम से लॉन्च हो सकती है नई क्रेटा, जानें- भारत में कब देगी दस्तक?

Honda की 5th जेनरेशन City जुलाई में होगी लॉन्च, मारुति सियाज से होगा मुकाबला

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI