Upcoming Electric Cars: इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) की डिमांड भारत में तेजी से बढ़ती जा रही है. हालांकि इलेक्ट्रिक कारों की रेंज को लेकर लोग अभी संशय में रहते हैं. यही कारण है कि बाजार में जल्द ही हाई रेंज इलेक्ट्रिक कारें आने वाली हैं. हाई रेंज इलेक्ट्रिक कार उन कारों को कहा जाता है कि जिन्हें एक बार चार्ज करने के बाद लंबी दूरी तय की जा सकती है. कई ऑटोमेकर्स ऐसी कारें बना रहे हैं और इनमें से कुछ भारतीय बाजार में उतरने को तैयार हैं. आज हम आपको ऐसी ही कुछ अपकमिंग कारों के बारे में बताने जा रहे हैं तो जल्द ही लॉन्च होंगी.


Strom R3



  • Strom R3 एक थ्री-व्हीलर इलेक्ट्रिक कार होगी.

  • इस कार को इसी साल लॉन्च किया जा सकता है.

  • इस कार में दो लोगों के बैठने लायक स्पेस होगा.

  • इस कार की शुरुआती कीमत 4.5 लाख रुपये हो सकती है.

  • Strom R3 में लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.

  • कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर की रेंज तय कर लेगी.


Mahindra eXUV300



  • Mahindra eXUV300 की झलक ऑटो एक्सपो दिख चुकी है.

  • eXUV300 कंपनी की पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का इलेक्ट्रिक अवतार है.

  • डिजाइन के मामले में कुछ अपडेट्स के साथ यह काफी हद तक XUV300 जैसी ही रहेगी.

  • कंपनी का दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज में 375 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी.


Mahindra eKUV100



  • इस कार में 15.9 किलोवाट की लिक्विड कूल मोटर लगाई गई है जो 54Ps की पावर 120NM टॉर्क के साथ जेनरेट करती है.

  • बताया जा रहा है कि सिंगल चार्ज में ये एसयूवी तकरीबन 147 किमी की रेंज तय करने में सक्षम होगी.

  • इस कार को फास्ट चार्जिंग फीचर की वजह से 80 प्रतिशत चार्ज होने में महज 50 मिनट का समय लगेगा.

  • Mahindra eKUV100 की कीमत 8 से 9 लाख रुपये के बीच हो सकती है.


यह भी पढ़ें: 


MG Astor SUV Launch: भारत में अगले महीने लॉन्च होगी MG Astor SUV, पर्सनल AI असिस्टेंट के साथ होगी लैस


Safest SUVs: ये हैं भारत की सबसे सुरक्षित SUVs, जानें क्या है इनमें खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI