नई दिल्लीः भारत में कारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना महामारी के कारण लाखों लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने के बजाय खुद की कार खरीद रहे हैं. यही वजह है कि देश के बाजार पर सभी कंपनियों की नजर है. भारत में लग्जरी कार खरीदने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है, जिससे लग्जरी कंपनियों भी यहां हर साल कई कारें लॉन्च करती हैं. आज आपको ऐसी लग्जरी कारों के बारे में बता रहे हैं, जो इस साल भारत में लॉन्च होंगी. ये कारें बेहद एडवांस फीचर्स से लैस हैं और डिजाइन आकर्षक है. इनकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
Audi SQ7
लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने हाल ही में अपनी लग्जरी कार Audi A4 Facelift लॉन्च की है, जिसकी शुरुआती कीमत करीब 43 लाख रुपए है. इसके अलावा कंपनी अपनी एडवांस कार Audi SQ7 को आगामी फरवरी में लॉन्च कर सकती है. इस कार की कीमत 1-1.2 करोड़ रुपए होने का अनुमान है. यह कार नई टेक्नोलॉजी पर आधारित है और इसका इंटीरियर व एक्सटीरियर बेहद लग्जरी है. डिजाइन की बात करें, तो यह बेहद आकर्षक डिजाइन के साथ दमदार इंजन से लैस होगी. कंपनी इस कार को लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुई है.
BMW i3, BMW i8 Roadster
जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू भारत में दो लग्जरी कारों को लॉन्च कर सकती है. इनमें BMW i3 और BMW i8 Roadster शामिल होंगी. बीएमडब्ल्यू अगले महीने यानी फरवरी में अपनी कार BMW i3 को लॉन्च कर सकती है. इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए होने का अनुमान है. वहीं कंपनी मार्च 2021 में i8 Roadster कार को लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसकी कीमत 2.90 करोड़ हो सकती है. ये दोनों ही कारें बेहतरीन टेक्नोलॉजी और फीचर्स से लैस होंगी. दोनों ही कारों की डिजाइन बेहद आकर्षक होगी.
Jaguar E-Pace, Jaguar I-Pace
जगुआर भी इस साल भारतीय बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है. कंपनी का प्लान मई के महीने में Jaguar E-Pace कार लॉन्च करने का है. इस कार की कीमत 50-70 लाख रुपए होने का अनुमान है. इसके अगले महीने यानी जून 2021 में कंपनी दूसरी लग्जरी कार Jaguar I-Pace लॉन्च करेगी, जिसकी कीमत 1-1.5 करोड़ रुपए हो सकती है. दोनों ही कारें अपने सेगमेंट में काफी जबरदस्त हैं. इन कारों की डिजाइन और इंटीरियर को अल्ट्रा फाइन फिनिश दिया गया है. ये देखने में बेहद स्टाइलिश लगती हैं.
Tata E-Vision concept, Tata Gravitas
टाटा मोटर्स के व्हीकल्स को देश में काफी पसंद किया जाता है. यह एक ऐसी कंपनी है, जो बजट कारों के अलावा लग्जरी कार भी बनाती है. इस साल टाटा मोटर्स बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कई लग्जरी कारें लॉन्च करेगी. इस साल मार्च में Tata Gravitas कार लॉन्च होगी, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए होने का अनुमान है. वहीं कंपनी अप्रैल 2021 में Tata E-Vision concept बाजार में उतारेगी, जिसकी कीमत 25 लाख रुपए होने का अनुमान है. दोनों ही कारें जबरदस्त डिजाइन की गई हैं.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI