नई दिल्ली: भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कोरोना महामारी से बुरी तरह प्रभावित होने के बाद अब पटरी पर लौट रही है. धीरे-धीरे तमाम कार निर्माता कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट को बाजार में उतार रही हैं. इनमें लग्जरी कार कंपनियां भी पीछे नहीं हैं. आज आपको बताएंगे कि आगामी कुछ महीनों में कौन सी लग्जरी कारें भारतीय बाजार में दस्तक देंगी. इन कारों की कीमत और फीचर्स क्या होंगे. लग्जरी कारों के शौकीन बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं. 


BMW M


बीएमडब्ल्यू की यह लग्जरी कार जून के महीने में लॉन्च हो सकती है. इसकी कीमत करीब 65 लाख रुपये होने का अनुमान है. बेहद शानदार डिजाइन और जबरदस्त इंटीरियर वाली इस कार में बेहद दमदार इंजन और शानदार सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.


Mercedes Benz S-Class 2021


लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज भी इस साल भारतीय बाजार में कई जबरदस्त कार उतारने की तैयारी में है. इनमें से एक कार Benz S-Class 2021 है. इस कार को इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है. इस कार की कीमत करीब 2.50 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. कार की डिजाइन बेहद आकर्षक है और यह एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है.


Land Rover Range Rover Sports 5.0 SVR


लैंड रोवर की यह शानदार कार भारतीय बाजार में दिसंबर 2021 में लॉन्च होगी. इस कार की कीमत करीब 2.10 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. बेहतरीन फीचर्स से लैस यह कार बाजार में धूम मचाते नजर आएगी. इस कार में सेफ्टी के लिए कई एडवांस फीचर दिए गए हैं.


Aston Martin DBS Superleggera


यह सुपर लग्जरी कार इस साल जून में लॉन्च हो सकती है. इस कार की कीमत 5 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. इस कार की स्पीड गजब की है और इंटीरियर रॉयल लुक देता है. स्पीड के शौकीन लोगों के लिए यह कार बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI