नई दिल्ली: भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है. तमाम देशी और विदेशी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को भारतीय बाजार में उतारने के लिए बेताब हैं. आज आपको ऐसी लग्जरी कारों के बारे में बताएंगे, जो इस साल देश में लॉन्च की जाएंगी. इनकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे. इन कारों की डिजाइन और इंटीरियर बेहद शानदार है. चलिए इन कारों पर एक नजर डाल लेते हैं.
Audi S5 Sportback
ऑडी की यह शानदार कार इस महीने के अंत में लॉन्च हो सकती है. बेहद शानदार लुक वाली इस कार की कीमत करीब 75 लाख रुपये होने का अनुमान है. इस कार का इंटीरियर और एक्सटीरियर देखकर आप हैरान रह जाएंगे.
BMW M3
बीएमडब्ल्यू अपनी इस शानदार कार को इस साल जून में लॉन्च करने की तैयारी में है. इस कार की कीमत करीब 65 लाख रुपये होने का अनुमान है. कंपनी की यह कार हाईटेक टेक्नोलॉजी से लैस है और इसका इंटीरियर एक्सटीरियर बेहद लग्जरी है.
Mercedes-Benz S-Class
मर्सिडीज की यह कार इस साल अप्रैल में लॉन्च हो सकती है. इस कार की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. कंपनी की यह कार स्टाइलिश लुक के साथ बाजार में उतारी जाएगी. यह कार सुपर लग्जरी होगी, जिसको देखकर आप हैरान रह जाएंगे.
Land Rover Range Rover Sport 5.0 SVR
लैंड रोवर की यह कार देखने में बेहद अट्रैक्टिव है. कंपनी इस कार को दिसंबर 2021 में लॉन्च करने की तैयारी में है. इस कार की कीमत करीब 2.10 करोड़ रुपये होने की संभावना है. यह कार शानदार इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ बाजार में उतारी जाएगी.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI