नई दिल्लीः दुनियाभर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का चलन तेजी से बढ़ रहा है. भारत भी इस मामले में पीछे नहीं है. तमाम वैश्विक कार निर्माता कंपनियां देश में बजट कारों से लेकर लग्जरी कारों के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को पेश कर रही हैं. आज आपको ऐसी लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताएंगे, जो इस साल भारत में लॉन्च होंगी. ये कारें जबरदस्त फीचर्स से लैस हैं और इनकी कीमत जानकर आपको हैरानी होगी. चलिए इन पर एक नजर डाल लेते हैं.
Tesla Model 3
कार निर्माता कंपनी टेस्ला अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों के लिए दुनियाभर में जानी जाती है. कंपनी मार्च 2021 में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार टेस्ला मॉडल 3 को लॉन्च करने की तैयारी में है. इस कार की कीमत करीब 60 लाख रुपए होने का अनुमान है. कंपनी का दावा है कि यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 350 किलोमीटर तक का सफर करा सकती है. कार की टॉप स्पीड 261 किमी प्रति घंटा है. इसके अलावा कार कई एडवांस फीचर्स से लैस है.
BMW i3
लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू इलेक्ट्रिक कारों के मामले में भी काफी एडवांस है. कंपनी इस कार को इस साल जून में लॉन्च करने की तैयारी में है. इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए होने का अनुमान है. इस कार का वजन महज 1195 किलो है. बीएमडब्ल्यू आई-2 हैचबैक कार इस सेगमेंट में सबसे हल्की कारों में शुमार है. यह फुली इलेक्ट्रिक है और इसमें 4 लोग बैठकर सफर कर सकते हैं. यह कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद 145 किमी तक का सफर आसानी से करा सकती है. इसकी टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटा है.
Audi e-tron
ऑडी की यह लग्जरी इलेक्ट्रिक कार इस साल मार्च में लॉन्च होने की उम्मीद है. इस कार की कीमत करीब 1.50 करोड़ रुपए होने का अनुमान है. कंपनी की यह भारत में पहली फुली इलेक्ट्रिक कार होगी. ऑडी की यह कार दमदार इंजन से लैस है और एक बार फुल चार्ज होने पर 400 किलोमीटर तक का सफर कराने में सक्षम होगी. यह कार 0 से 100 तक की स्पीड 0.9 सेकंड में पहुंच सकती है. इस कार की डिजाइन बेहद आकर्षक है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI