Captain Seat: थ्री-रो वाली इन कारों में मिलने वाला ये खास फीचर, लग्जरी अहसास दिलाने के लिए काफी है
MPV Cars in India: एमजी हेक्टर प्लस कार के सुपर वैरिएंट में कैप्टन सीट उपलब्ध है. इस एसयूवी कार की शुरूआती कीमत 17.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. ये मूल रूप से हेक्टर एसयूवी कार का थ्री-रो वैरिएंट है.
![Captain Seat: थ्री-रो वाली इन कारों में मिलने वाला ये खास फीचर, लग्जरी अहसास दिलाने के लिए काफी है These mpv cars have captain seat feature with best price range mpv cars with captain seat in india Captain Seat: थ्री-रो वाली इन कारों में मिलने वाला ये खास फीचर, लग्जरी अहसास दिलाने के लिए काफी है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/14/697695665d37272c768c69ad675874ba1670997676931551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MPV Cars with Captain Seat: इस समय भारत में SUV और MPV कारों कारों के क्रेज के चलते इन गाड़ियों की अच्छी खासी डिमांड है. अगर आप एमपीवी कारों के शौकीन हैं और किफायती बजट में एक कैप्टन सीट वाली एमपीवी कार की तलाश कर रहे हैं. तो हम आगे ऐसी ही कुछ कारों की जानकारी देने जा रहे हैं.
मारुति सुजुकी एक्सएल6
मारुति की ये एमपीवी कार भारत की ऐसी सबसे सस्ती कार है, जिसके स्टैंडर्ड रूप में कैप्टन सीट के अलावा 6-सीट कॉन्फ़िगरेशन की सुविधा भी दी जाती है. ये कार 7-सीट एर्टिगा पर बेस्ड है. लेकिन XL6 को प्रीमियम 6-सीट ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. मारुति इसकी बिक्री नेक्सा डीलरशिप के जरिये करती है. इसकी शुरुआती कीमत 11.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसमें Ertiga जैसा 1.5-L NA पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो 103 PS अधिकतम पावर और 137 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है.
हुंडई अल्काजार
इस एमपीवी कार के प्रेस्टीज एक्जीक्यूटिव वैरिएंट में कैप्टन सीट उपलब्ध है. साथ ही इस कार को भारत में 6, 7-सीट दोनों कॉन्फिगरेशन के विकल्प के साथ पेश किया गया है. लेकिन इसकी कैप्टन सीट वाली सबसे सस्ती 6-सीटर प्रेस्टीज एक्जीक्यूटिव वेरिएंट में उपलब्ध है. इसके डीजल इंजन वाले इस मॉडल की शुरुआती कीमत 16.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
किआ कैरेंस
इस एमपीवी कार के लग्जरी प्लस वैरिएंट में कैप्टन सीट की सुविधा मिलती है. इसमें 1.4 L टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो 140 PS/242 Nm की पीक-टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसके अलावा इसमें 1.5 L डीजल इंजन का विकल्प भी मिलता है, जो 115 PS की अधिकतम पॉवर और 250 NM का पीक-टॉर्क प्रोड्यूस करने में करने में सक्षम है. किआ कैरेंस के कैप्टन सीट वाली इस कार की शुरुआती कीमत 16.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
एमजी हेक्टर
एमजी हेक्टर प्लस कार के सुपर वैरिएंट में कैप्टन सीट उपलब्ध है. इस एसयूवी कार की शुरूआती कीमत 17.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. ये कार मूल रूप से हेक्टर एसयूवी कार का थ्री-रो वैरिएंट है, जो 7-सीट सेटअप या कैप्टन सीटों के साथ 6-सीट लेआउट के साथ उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें- नवंबर में इन कंपनियों ने बेचे सबसे ज्यादा टू व्हीलर्स, इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की भी हुई जमकर बिक्री
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)