Safety Tips: जानिए- CNG वाहन होने पर कौन सी लापरवाही पड़ सकती है आपको भारी
CNG वाहन होने पर गाड़ी को नुकसान से बचाने के लिए चंद बातें जानना जरूरी है.CNG होने पर भी फ्यूल पंप की सुरक्षा के लिए पेट्रोल का रखना जरूरी होता है.
गर्मी में इंजन गर्म होने से गाड़ी में आग लगने का खतरा बना रहता है. तापमान बढ़ने पर इंजन से शुरू हुई आग गाड़ी को अपनी चपेट में ले लेती है. इसलिए अगर आपके पास CNG वाहन है तो चंद बातों का ध्यान रखना जरूरी है. खुद भी दुर्घटना से बच सकते हैं और वाहन को भी नुकसान होने से बचा सकते हैं. CNG वाहन दुर्घटना के बाद आग तुरंत पकड़ लेता है. महामारी के दौर में वाहन में सैनेटाइजर रखना भी आग लगने को न्यौता देने के बराबर है.
पेट्रोल के मुकाबले CNG वाहन में ज्यादा दिक्कत होती है. लोग सोचते हैं कि जब CNG है तो पेट्रोल की जरूरत नहीं. जबकि ऐसा मानना सही नहीं है. ईंधन कम होने की वजह से फ्यूल पंप के ज्यादा खराब होने की आशंका बनी रहती है. पेट्रोल से कार चलाने पर फ्यूल पंप शायद ही खराब होते हैं. लेकिन CNG में मामला ठीक विपरीत होता है. CNG में कम से कम हजार रुपये से ऊपर का पेट्रोल रखना जरूरी होता है. पेट्रोल कम रखने से फ्यूल पंप खराब हो जाता है. फ्यूल टैंक की गलत फीटिंग से CNG गैस के रिसाव की आशंका बनी रहती है. अचानक झटके से भी CNG किट की फिटिंग को नुकसान पहुंचता है.
CNG कार होने पर चंद बातों का रखें ध्यान
CNG कार होने पर प्लग और प्लग वायर का महत्व बढ़ जाता है. प्लग और प्लग वायर उत्तम क्वालिटी के होने चाहिए. इससे सही वोल्टेज मिलता है. प्लग और प्लग वायर के डुप्लीकेट इस्तेमाल से बचें. पेट्रोल के मुकाबले CNG को ज्यादा स्पार्किंग की जरूरत होती है. पुराने तारों में इन्सुलेशन का खतरा ज्यादा रहता है.
सर्विस स्टेशन भेजने से पहले बरतें सावधानी
कार को सर्विस स्टेशन भेजने से पहले चंद बातों का ध्यान रखें. कार को धुलवाने से पहले कंट्रोलर को अच्छी तरह ढंक दें. जिससे उसमें पानी ना जा सके. कंट्रोलर CNG को पेट्रोल से बदलता है. सफर पर निकलने से पहले कार को पहले पेट्रोल से चलाएं. बाद में आप उसे CNG में बदल सकते हैं. इससे आपको ईंधन का बैकअप रखने में मदद मिलती है. कार को पेट्रोल में स्टार्ट करने के बाद उसे 5 मिनट तक छोड़ दें. ऐसा ना हो कि कार में पेट्रोल हो और आप सिर्फ CNG का इस्तेमाल कर रहे हैं.
कार बिक्री को देने रफ्तार, बाजार में अनोखे ऑफर्स की भरमार
जून के महीने में कारों पर फिर मिल रहा है एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट, जानें