अगर आप कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो थोड़ा इंतजार और कर लीजिए. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अगले महीने यानि मार्च में कई शानदार कार मार्केट में लॉन्च होने वाली हैं. इनमें Skoda अपनी Auto Kushaq को भी 18 मार्च को लॉन्च कर सकती है. आपको बता दें कि ये कार स्कोडा की पहली ऐसी कार है जिसका नाम भारतीय शब्द पर रखा गया है. इसके अलावा मेड इन इंडिया Jeep Wrangler कार भी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं टाटा मोटर्स और बीएमडब्ल्यू जैसी कंपनियां अपनी लक्जरी कार मार्च में लॉन्च कर सकती हैं. आइये जानते हैं मार्च में कौन कौन सी कार लॉन्च होने वाली है.


Skoda Kushaq SUV- स्कोडा भी अपनी शानदार एसयूवी कार कुशक को मार्च में लॉन्च करने जा रही है. इस कार को 18 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. कुशक में टर्बो चार्ज इंजन का ऑप्शन दिया गया है जिसमें 1.0-लीटर का 3-सिलेंडर टीएसआई मोटर और 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर टीएसआई इंजन दिया गया है. कार के दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन के साथ आते हैं.


Tata I-Pace 9 JLR- टाटा मोटर्स अपनी लक्जरी और पहली इलेक्ट्रिक कार I-Pace 9 को मार्च में लॉन्च कर सकती है. साल 2020 नवंबर से इस कार की बुकिंग कंपनी ने शुरू कर दी थी. टाटा मोटर्स की मानें तो एक बार चार्ज करने पर ये कार 470 किलोमीटर तक चल सकती है. ई-व्हीकल खरीदने वाले इस कार का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.


BMW M340i- लक्जरी कार निर्माता कंपनी BMW भी मार्च महीने में अपनी BMW M340i कार को लॉन्च कर सकती है. बीएमडब्ल्यू की M340i कार में 3 लीटर वाला 6 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. बात करें इसके सुपर इंजन की तो ये 4.4 सेकेंड में 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेता है.


Jeep Wrangler- अपनी दमदार एसयूवी के लिए जानी जाने वाली Jeep ने अपनी शानदार एसयूवी कार Wrangler को 2019 में मार्केट में लॉन्च किया था. अब इस कार नए वर्जन को मिड मार्च तक लॉन्च किया जा सकता है. माना जा रहा है नई एसयूवी मौजूदा मॉडल से थोड़ी किफायती हो सकती है क्योंकि इसे मेक इन इंडिया के तहत भारत में ही असेंबल किया गया है. इस एसयूवी में 2.0 लीटर की क्षमता वाला टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन दिया गया है, ये इंजन 268bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.


Mercedes-Benz की A-class Limousine- कंपनी अपनी A-class Limousine कार की ऑफिशियल लॉन्चिंग 25 मार्च को करेगी. Limousine प्रीमियम सेगमेंट की दमदार कारों में से एक है. कंपनी का कहना है कि लिमोजिन एक लीटर पेट्रोल में 17.5 किलोमीटर का माइलेज देगी वहीं इसका डीजल मॉडल इंजन एक लीटर में 21.35 किलोमीटर तक का माइलेज देगा.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI