जून का महीना ऑटो इंडस्ट्री के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. दरअसल कोरोना के चलते राज्यों में लगे लॉकडाउन में अब ढील दी जाने लगी है. ऑटो सेक्टर को उम्मीद है इससे फायदा होगा. यही कारण है कि जून में ऑटो इंडस्ट्री में काफी हलचल रहने वाली है. हम आपको बता रहे हैं जल्द ही लॉन्च होने वाली कुछ बाइक्स के बारे में. इनमें से कुछ बाइक्स इसी महीने लॉन्च हो सकती हैं. अगर आपका इरादा कोई बाइक खरीदने का है तो आप इनमें से अपने लिए कोई चुन सकते हैं.


2021 TVS Apache RR310



  • यह बाइक अप्रैल में लॉन्च होनी थी लेकिन कोरोना के चलिए इसकी लॉन्चिंग टाल दी गई.

  • नई टीवीएस अपाचे आरआर310 को जून में लॉन्च किया जा सकता है.

  • न्यू मॉडल में एडजस्टेबल सस्पेंशन के साथ स्पोर्टियर राइडिंग पोजीशन और नई कलर स्कीम भी होगी. इ

  • संभावित कीमत 2.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.


2021 Royal Enfield Classic 350



  • क्लासिक 350 एक नए जे-प्लेटफ़ॉर्म पर बेस्ड होगी

  • इसमें Meteor 350 वाले इंजन के साथ ट्रिपर नेविगेशन, डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रेट्रो डिजाइन वाला स्विच और कई नए फीचर्स होंगे.

  • बाइक की संभावित कीमत 1.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

  • लॉन्चिंग की डेट की अभी पुष्टि नहीं हुई है.


Bajaj Pulsar 250



  • इस बाइक को नेक्ड स्ट्रीट मॉडल और हॉफ फेयर्ड के तौर पर लाया जा रहा है.

  • इसमें 250 cc का इंजन होगा, जो 24 bhp की पावर जेनरेट करेगा.

  • जून के आखिर में यह बाइल लॉन्च हो सकती है.

  • बाइक को नेक्ड स्ट्रीट मॉडल और हॉफ फेयर्ड के तौर पर लाया जा रहा है.

  • बाइक की संभावित कीमत 1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.


2021 KTM RC390



  • नई बाइक में बड़े LED हेडलैंप दिए जाएंगे. मौजूदा मॉडल में डुअल प्रोजेक्टर हेडलैंप्स मिलते हैं.

  • राइडिंग पोजिशन को भी इस बार स्पोर्टी की जगह थोड़ा आरामदायक रखा जाएगा.

  • जून के आखिरी तक लॉन्चिंग की संभावना

  • इसकी संभावित कीमत 2.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.


ये भी पढ़ें:


Prepaid Plans Under 150: अधिक डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री SMS , जानें Jio, Airtel और VI में से किसका प्लान है बेस्ट


इस बैंक के ग्राहक ध्यान दें, 1 जुलाई से इनवैलिड हो जाएंगे पुराने IFSC कोड और पुरानी चेकबुक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI