Sedan Cars in India with CNG: अगर आप सेडान कार के शौक़ीन हैं और अपने लिए एक सेडान कार की तलाश कर रहे हैं, तो हम यहां बाजार में मौजूद मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा की सेडान गाड़ियों की जानकारी देने जा रहे हैं. ये कंपनियां अपनी इन गाड़ियों को सीएनजी ऑप्शन के साथ ऑफर करती हैं.
मारुति सुजुकी डिजायर
सीएनजी के साथ आने वाली सेडान गाड़ियों में पहले नंबर पर मारुति सुजुकी की सेडान कार मारुति सुजुकी डिजायर है. ये देश की सबसे ज्यादा पॉपुलर सेडान कार है. कंपनी अपनी इस कार की बिक्री 6.51 लाख रुपए की शुरुआती कीमत से लेकर 9.39 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक की कीमत पर करती है. इस कार में 1197cc का इंजन मौजूद है, जो इसे सीएनजी पर 31.23 किमी/किग्रा का माइलेज देने में सक्षम है. ये 5 सीटर कार है.
हुंडई ऑरा
घरेलू बाजार में हुंडई भी अपनी सेडान कार हुंडई ऑरा को सीएनजी ऑप्शन के साथ पेश करती है. देश में मारुति के बाद हुंडई कारों की भी जबरदस्त डिमांड देखने को मिलती है. हुंडई की ये कार भी 5 सीटर कार है. जिसमें कंपनी 1197cc का इंजन देती है, जो सीएनजी पर कंपनी अपनी इस कार की बिक्री 6.33 लाख रुपए की कीमत से लेकर 8.90 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक की कीमत पर करती है.
टाटा टियागो सेडान
घरेलू बाजार में एक और कंपनी अपनी सेडान कार को सीएनजी ऑप्शन के साथ ऑफर करती है. टाटा मोटर्स टाटा अपनी टाटा टियागो सेडान कार की बिक्री 6.30 लाख रुपए से लेकर 8.90 लाख रुपए तक की कीमत में करती है. कंपनी अपनी इस कार में 1199 cc का इंजन देती है, जो सीएनजी पर 26.49 किमी/किग्रा का माइलेज देने में सक्षम है. ये कार 5 सीटर कैपेसिटी के साथ आती है.
यह भी पढ़ें - Mahindra Thar Sale: महिंद्रा थार की बिक्री का आंकड़ा एक लाख यूनिट्स पार, जानें किस वजह से दिलों पर राज करती है ये कार!
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI