नई दिल्ली:  जब भी कोई कार खराब होने लगती है तो ठीक पहले कुछ इशारे जरूर देती है जिन्हें हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं या कंन्फ्यूज हो जाते हैं. और आगे चलकर कार के साथ हमें भी काफी महंगा पड़ता है. आखिर इन आवाजों का मतलब क्या होता है, और कैसे इन्हे पहचाने ? यही हम आपको इस रिपोर्ट में बता रहे हैं.


इंजन से फट-फट की आवाज: कार स्टार्ट करते समय अगर इंजन से 'फट-फट' की आवाज सुनाई दे तो इस बात को नजरअंदाज न करें क्योकिं इससे इंजन को स्टार्ट करने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. यह आवाज एयर फिल्टर गंदा होना, स्पार्क प्लग का खराब होना, इग्निशन में प्रॉब्लम, गैसोलिन में पानी आना और कारब्यूरेटर में खराबी की तरफ इशारा करती हैं, इसलिए जल्दी ही गाड़ी को सर्विस सेंटर पर लेकर जाना चाइये.


गियर शिफ्टिंग की आवाज: अक्सर देखा जाता है कि गियर शिफ्ट करते समय 'गियर अटकने' की आवाज आती है, यदि आपकी कार में भी गियर अटकने की आवाज आये तो जल्द ही अपनी कार को ठीक करवा लें, क्योंकि इसका कारण क्लच और गियरबॉक्स दोनों में खराबी का होना होता है.


कार मोड़ते समय जब आये ऐसी आवाज: अगर कार मोड़ते समय 'करहाने' की आवाज आने लगे तो समझ जाना चाइये कि कार के सीवी एक्सेल में कुछ दिक्कत है या फिर एक्सेल से ग्रीस लीक या खत्म हो रहा है. ग्रीस खत्म होने के चलते कॉम्पोनेंट सूख जाता है और सीवी एक्सेल का खराब होने लगता है. अगर समय रहते इस समस्या को ठीक करवा लिया तो ज्यादा हानि नहीं होगी वरना बाद में आपको सीवी एक्सेल रिप्लेस करवाना पड़ सकता है.


स्पीड बढ़ाने पर आये ऐसी आवाज: फर्स्ट गियर में रेस देते समय अगर गाड़ी आगे स्पीड पकड़ते समय आवाज़ करे तो इसका मतलब यह है कि कार की फैन बेल्ट ढीली हो गई है या फिर खराब हो रही है. ऐसे में तुरंत इस खराबी को ठीक करवा लेना चाइये.


ब्रेकिंग के दौरान आये ऐसी आवाज़: कार में ब्रेक लगाते समय जब अगर ची-ची की आवाज आए तो समझ जाओ कि ब्रेक शूज पूरी तरह खराब हो गए हैं ऐसे में जितना जल्दी हो इन्हें बदलवा लेना चाइये, वरना ब्रेक लगने में काफी दिक्कत हो सकती है और ब्रेक फेल भी हो सकते हैं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI